India News (इंडिया न्यूज),Sheikh Hasina:बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस पर जमकर हमला बोला है। शेख हसीना ने यूनुस सरकार पर बांग्लादेश में हिंदुओं की सामूहिक हत्या और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।
न्यूयॉर्क में आवामी लीग के एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए शेख हसीना ने मंदिरों, चर्चों और धार्मिक संगठन इस्कॉन पर हुए हमलों के लिए मोहम्मद यूनुस को जिम्मेदार ठहराया। हसीना ने कहा, ‘मुझ पर सामूहिक हत्याओं का आरोप लगाया गया। दरअसल, यह मोहम्मद यूनुस ही है, जो छात्रों के साथ मिलकर एक सुनियोजित योजना के तहत सामूहिक हत्याओं में शामिल है। वह इन हमलों का मास्टरमाइंड है।’
देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए शेख हसीना ने कहा, ‘आज शिक्षकों और पुलिस सभी पर हमला किया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है। हिंदुओं, बौद्धों, ईसाइयों को निशाना बनाया जा रहा है। चर्चों और कई मंदिरों पर हमले किए गए हैं। अब बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है?’
पूर्व प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उनके पिता और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की तरह उन्हें भी मारने की योजना थी। हसीना ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश इसलिए छोड़ा क्योंकि वह ‘नरसंहार’ नहीं चाहती थीं।
पूर्व पीएम ने कहा, ‘अगर मैं सत्ता में रहना चाहती तो नरसंहार होता। जब लोगों को अंधाधुंध तरीके से मारा जा रहा था, तो मैंने फैसला किया कि मुझे चले जाना चाहिए। अगर मेरे सुरक्षाकर्मियों ने गोलियां चलाई होतीं, तो कई लोग मारे जाते और गणभवन (पीएम हाउस) में लाशें बिछ जातीं। मैं ऐसा नहीं चाहती थी।’ बता दें कि शेख हसीना 5 अगस्त को हिंसक छात्र विरोध प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश से भागकर भारत आ गई थीं। इसके बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने देश की कमान संभाली है।
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Alert: रामपुर में HMPV (ह्यूमन मेटापनेमोवायरस) वायरस के खतरे को…
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल, द्वारका जिला ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए…
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात भारतीय सेना के एक जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Transfer Policy: राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों का दौर जोरों…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: सासाराम (रोहतास) में जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश…
India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन…