India News ( इंडिया न्यूज़ ) Uniform Civil Code: भारत में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर कई दिनों से विवाद छिड़ा हुआ है। अब इस बीच सऊदी अरब के पूर्व न्याय मंत्री मोहम्मदबिन अब्दुलकरीम अल-ईसा अगले हफ्ते भारत दौरे पर आ रहे हैं। वह मुस्लिमों के प्रभावशाली संगठन मुस्लिम वर्ल्ड लीग (एमडब्ल्यूएल) के महासचिव भी हैं, जिसका पूरी दुनिया के मुसलमानों पर गहरा असर है। दरअसल भारत सरकार चाहती है कि यूसीसी को लागू करने में मुस्लिम समुदाय की भी सहमति हो। इस लिहाज से ईसा का भारत दौरा बेहद खास है। अल-ईसा का भारत दौरा 5 दिन का होग। इस दौरान वह एनएसए अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात करेंगे।
10 जुलाई को आएंगे भारत
बता दें कि सभ्यतागत संवाद, शांति और सहिष्णुता उनके संबोधन का केंद्र बिंदु होंगे। वहीं ईशा 10 जुलाई को भारत पहुंचेंगे और सबसे पहले डोभाल के साथ वार्ता करेंगे। शेख ईशा, सऊउी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) के करीबी हैं और वह सऊदी अरब के न्याय मंत्री भी रहे हैं। सऊदी अरब में इस्लाम के बदलाव का बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं। देश के अग्रणी समाचार पत्र अल रियाद की तरफ से उन्हें आधुनिकीकरण का अग्रणी नेता तक करार दिया है। ईशा ऐसे समय में भारत आ रहे हैं जब देश में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी पर बहस जारी है।अल ईशा शुक्रवार की नमाज के लिए जामा मस्जिद जाएंगे। इसके साथ ही उनके अक्षरधाम मंदिर जाने की भी संभावना है। वो आगरा भी जाएंगे।
ये भी पढ़े-