India News ( इंडिया न्यूज़ ) India vs Nepal : भारत की सुरक्षा के लिए नेपाल बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है। नेपाल के रास्ते पाकिस्तानी और चीनी जासूस भारत में घुसपैठ कर रहे हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पिछले कुछ साल में कई ऐसे जासूसों को गिरफ्तार किया है। हाल में ही एक चार बच्चों की पाकिस्तानी मां नेपाल के रास्ते भारत में घुसी। उसके पास से चार पासपोर्ट बरामद हुए हैं। इस बीच एक छिपा हुआ खतरा नेपाल के रूप में भारत के सामने खड़ा होने लगा है। हाल में ही एक पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर ने ग्रेटर नोएडा के एक व्यक्ति से शादी करने के लिए नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसपैठ की है।
महिला के पास से तीन आधार, चार पासपोर्ट मिले
दावा किया जा रहा है कि उसने पाकिस्तान से भारत की यात्रा अपने प्यार को पाने के लिए किया है। पर, सीमा के पास से जो बरामदगी हुई है, उसने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं। सीमा के पास से तीन आधार कार्ड, छह पासपोर्ट, एक परिवार पंजीयन प्रमाण पक्ष और एक बस टिकट (काठमांडू से दिल्ली) और कई दूसरे दस्तावेज/सामान बरामद हुए हैं। अब यह सामने आया है कि जब सीमा ने साइट-सीइंग के लिए दिल्ली में घूमने की जिद की तो सचिन को भी यह आशंका हुई कि उसका भाई पाकिस्तानी सेना में है और उसके साथ आए चार बच्चे उसे अपनी ‘बहन’ कहते थे।
बेंगलुरु से कैसे पकड़ी गई थी इकरा
इकरा के भारत में प्रवेश करने के बाद दोनों बीरगंज से बिहार के पटना आए और बाद में बेंगलुरु चले गए। इनका राज तब खुला, जब केंद्रीय जांच एजेंसियों की नजर इकारा पर पड़ी, जो पाकिस्तान में अपने परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को संदेह था कि इकरा एक जासूसी गिरोह का हिस्सा थी।
ये भी पढ़े-