India News ( इंडिया न्यूज़ ) US Crime News : अमेरिकी जेल से एक खतरनाक आरोपी का दो हफ्तों से भागा हुआ है। हालांकि अब उसको अमेरिकी पुलिस ने दबोच लिया है। बता दें, भागे ब्राजीलियाई हत्यारे डेनेलो कैवलकैंटे (Danelo Cavalcante) ने दो हफ्ते तक ड्रोन, हेलीकॉप्टरों और एफबीआई से लेकर बॉर्डर पेट्रोल तक को तक चकमा दिया है। अब एक पुलिस डॉग ने उसे अपने काबू में कर लिया है। पुलिस डॉग ने उसे मामूली रूप से काटा और अपनी गिरफ्त कर लिया है।

बेरहमी से गर्लफ्रेंड का किया कत्ल

बताया जा रहा है की अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या करने के दोषी और अमेरिकी जेल से भागने वाले कैदी कैवलकैंटे को दोबारा पकड़ने का नाटकीय काम तब पूरा हुआ जब थर्मल इमेजिंग कैमरे से लैस एक विमान ने उसके हीट सिग्नल को पकड़ लिया। इससे जमीन पर टोही टीमों को इलाके को सुरक्षित करने और खोजी कुत्तों के साथ आरोपी की तलाश की अभियान को अंजाम तक पहुंचाने में मदद मिली। आखिरकार इस खतरनाक आरोपी को पकड़े ही लिया।

31 अगस्त से था फरार

31 अगस्त की सुबह अमेरीकी जेल से भागने की पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन इसकी पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो रही थी। बता दें, फुटेज में उसे जेल की छत तक समानांतर एक जोड़ी दीवारों के बीच से केकड़ा की तरह चलते हुए दिखाया गया था। इसके बाद आरोपी रेजर तार से फिसल कर जेल परिसर से भाग गया था। वहीं, जेल अधिकारियों को एक घंटे बाद तक उसके भाग जाने का एहसास तक नहीं हुआ था।

ये भी पढ़े-

China: चीन की चाल ताइवान हुआ परेशान, युद्धपोतों को घेर चीन कर रहा मनमानी

Taliban: अमेरिका अब तालिबान से अच्छे संबंध को लेकर सक्रिय, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हो रही है बातें

जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के बाद पाकिस्तान के लोग भारत की कर रहे हैं जमकर तारीफ, जानें क्या कहा?