India News (इंडिया न्यूज),California fire: कैलिफोर्निया में लगी आग ने सबका ध्यान अमेरिका की ओर खींचा है। बेकाबू आग पर काबू पाने में अमेरिकी दमकलकर्मी नाकाम साबित हो रहे हैं और दुनिया के कई देशों ने अमेरिका की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। अब अमेरिका के कट्टर दुश्मन देश ने भी आग को रोकने के लिए अमेरिका की मदद करने की बात कही है। ईरान की सरकार ने शनिवार को कैलिफोर्निया में लगी आग को रोकने के लिए अमेरिकी अधिकारियों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। पेजेशकियन प्रशासन की प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी ने कहा, “ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी कैलिफोर्निया में लगी आग से निपटने के लिए अपनी त्वरित प्रतिक्रिया इकाई भेजने के लिए तैयार है।
फतेमेह मोहजेरानी ने कहा कि दूसरे देशों के घरों और प्राकृतिक संसाधनों की तबाही देखकर इंसान शांत नहीं रह सकता, चाहे वह युद्ध के कारण हो या प्रकृति के प्रकोप के कारण। उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया के लोगों के साथ, जो अपने घरों से अलग हो गए हैं। आग में अपने घर और संपत्ति खो चुके हैं और गंभीर जलवायु परिवर्तन के कारण इस विनाशकारी जंगल की आग का सामना कर रहे हैं। हमारी सहानुभूति आपके साथ है। ईरान ऐसे समय में अमेरिका को मदद की पेशकश कर रहा है, जब अमेरिका ने उस पर और कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। ईरान ने गाजा युद्ध के लिए भी अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है।
ईरान के कट्टरपंथी मीडिया ने लॉस एंजिल्स की आग को ईश्वरीय प्रकोप और गाजा संघर्ष में इजरायल का साथ देने के लिए अमेरिका को दी गई सजा का नतीजा बताया है। मोहजेरानी ने संभावित रूप से इस बात की ओर भी इशारा किया कैलिफोर्निया की आग और मध्य पूर्व संघर्षों के बीच संबंध पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “हम उन हजारों विस्थापित लोगों की पीड़ा को याद करते हैं, जिन्हें दूसरों के स्वार्थ और युद्ध-उत्तेजना के कारण कष्ट उठाना पड़ा है।”
India News(इंडिया न्यूज़)BPSC Protest: बिहार के इकलौते निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने रविवार यानी आज…
How To Increase Weight By Food: आखिर कैसे खाना पेट में जाते ही हो जाता…
मुझे मुख्यमंत्री पद का दावेदार कहना पूरी तरह से बेबुनियाद है। बिधूड़ी ने एक लंबा…
India News(इंडिया न्यूज़)Ramesh Bidhuri Reply To Kejriwal: दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार…
Maha Kumbh 2025: बिल्कुल न भूलें महाकुंभ से इन 5 चीजों को अपने संग लाना
India News (इंडिया न्यूज),Himachal: वाटर स्पोर्ट्स के बाद जिले को एयरो स्पोर्ट्स हब बनाने के…