India News(इंडिया न्यूज),iPhone: पुर्तगाल से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। जहां कैलिफोर्निया पुर्तगाल के ऑरेगॉन के पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया के ओंटारियो जा रहे अलास्का एयरलाइंस एयरोप्‍लेन के 16000 फीट से गिरे एक आईफोन की खबर लगातार सुर्खियों में है। जिसके बाद इस खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस एयरोप्‍लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी क्‍योंकि हवा के कारण खिड़की का एक हिस्‍सा टूट गया था और इसी से एक आईफोन नीचे गिर गया था। बता दें कि, एयरोप्‍लेन 174 यात्रियों और छह क्रू मेंबर्स के साथ सुरक्षित लैंड करा लिया गया।

सड़क के किनारे मिला iPhone

वहीं ये आईफोन एक आदमी को मिला जिसने इसके बारे में पोस्ट करते हुए लिखा कि, उसे सड़क के पास एक आईफोन मिला, जो आधी बैटरी के साथ हवाई जहाज मोड में था। फोन में हार्ड केस लगा हुआ था और कोई स्क्रैच नहीं था। इसके साथ ही उन्होने बताया कि, आधी बैटरी के साथ अभी भी हवाई जहाज मोड में है और इसके मैसेज में अलास्‍का एयरलाइन ASA1282 की जानकारी है और ओपेन टू बैगेज क्‍लेम का मैसेज भी है। जानकारी के लिए बता दें कि, पोस्ट करने वाले शख्‍स की पहचान सीनाथन बेट्स के रूप में हुई है।

पोस्ट हुआ वायरल

जानकारी के लिए बता दें कि, बेट्स के पोस्ट करने के साथ ही ये पोस्ट जबरदस्त वायरल हो गया। वहीं इसके बारे में जानकारी देते हुए यहां के कर्मचारी जोई ने बताया कि, इससे पहले भी एक फोन मिला था.’ सोशल मीडिया एक्‍स पर यह पोस्ट 80 लाख 70 हजार व्यूज के साथ वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने इस पर कमेंट्स किए हैं। एक एक्स यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘तुम्हें फ़ोन कहां मिला? दूसरे ने लिखा, ‘यह कैसे संभव है? मैंने अपना iPhone टेबल से गिरा दिया था और वह फिर कभी ठीक नहीं हुआ,’ तीसरे ने लिखा, ‘मैं बस इतना जानना चाहता हूं उस चीज पर केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर किस ब्रांड का था?’

ये भी पढ़े