होम / Viral Video:'आधे भारत को मुसमान बना देगा ये शख्स', किस 'हैवान के दीवाने' बने फिर रहे हैं ये मौलाना? घटिया बातें सुनकर खौल जाएगा खून

Viral Video:'आधे भारत को मुसमान बना देगा ये शख्स', किस 'हैवान के दीवाने' बने फिर रहे हैं ये मौलाना? घटिया बातें सुनकर खौल जाएगा खून

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 21, 2024, 12:30 pm IST

India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:भारत से भगोड़ा घोषित किए जा चुके इस्लामिक विद्वान जाकिर नाइक हाल के दिनों में चर्चा में हैं। हालांकि, वह अपने किसी अच्छे काम की वजह से नहीं बल्कि अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बीच वह पाकिस्तान पहुंच गए, जहां से वह अपने कार्यक्रमों में बेतुके बयान दे रहे हैं। इस बीच पाकिस्तानी मौलाना मुफ्ती तारिक मसूद ने जाकिर नाइक को लेकर जो कहा है, वह वायरल हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर जाकिर नाइक को भारत में खुला छोड़ दिया जाए और वह पूरे देश में कार्यक्रम करें तो आधा भारत इस्लाम कबूल कर मुसलमान बन जाएगा।

वीडियो वायरल

पाकिस्तानी मौलाना मुफ्ती तारिक मसूद द्वारा जाकिर नाइक को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल क्लिप को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @pakistan_untold ने पोस्ट किया है। इसे अब तक 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा इसे करीब 600 लाइक मिल चुके हैं।

 

जाकिर नाइक ने दिया विवादित बयान

एक तरफ जाकिर नाइक अपने विवादित बयानों के कारण पाकिस्तानियों के निशाने पर हैं, जिसमें उन्होंने एक बार कहा था कि अविवाहित महिलाएं सार्वजनिक संपत्ति हैं। वहीं दूसरी तरफ मौलाना मुफ्ती तारिक मसूद खुद पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपनी टिप्पणी के कारण लोगों के गुस्से का शिकार हैं। उन्होंने हाल ही में एक सभा में कहा था कि पैगंबर मोहम्मद को पढ़ना-लिखना नहीं आता था, तो हम कुरान में लिखी बातों पर क्यों विश्वास करें। इस बयान के बाद पाकिस्तान की जनता उनके खून की प्यासी हो गई और उन्हें ईशनिंदा के आरोप में जान से मारने की बात करने लगी। हालांकि, स्थिति को भांपते हुए मौलाना ने माफी भी मांग ली, लेकिन लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ।

नेतन्याहू-अयातुल्ला हजारों किमी दूर मचा रहे तबाही, क्यों भारत के किसान भुगत रहे सजा? जानकर फटी रह जाएंगी आंखें

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.