India News (इंडिया न्यूज),Israel Hezbollah War: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। लेबनान में इजराइली सेना का जमीनी ऑपरेशन और हवाई हमले जारी हैं। हिजबुल्लाह भी इजराइल पर जमकर जवाबी कार्रवाई कर रहा है। 19 अक्टूबर को हिजबुल्लाह ने ड्रोन हमले के जरिए इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर को निशाना बनाया। इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के 3 में से 2 ड्रोन को मार गिराया लेकिन एक ड्रोन नेतन्याहू के बेडरूम तक पहुंचने में कामयाब रहा। गनीमत रही कि इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। हिजबुल्लाह के हमले से नेतन्याहू दहशत में वहीं, ईरान की न्यूज एजेंसी इरना ने इजराइली मीडिया के हवाले से जानकारी दी है कि हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले से नेतन्याहू दहशत में हैं। इजराइल के चैनल 11 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एक निजी मीटिंग के दौरान नेतन्याहू ने पूछा कि अगर नेसेट बिल्डिंग (संसद भवन) पर ड्रोन हमला करता है तो वह कहां छिप सकते हैं।
इससे पहले, इजरायली मीडिया ने सोमवार को जानकारी दी थी कि हिजबुल्लाह के हमलों के डर से साप्ताहिक कैबिनेट मीटिंग का स्थान बदल दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से इजरायली कैबिनेट मीटिंग प्रधानमंत्री कार्यालय या आईडीएफ मुख्यालय में नहीं होगी।जानकारी के मुताबिक, हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कैसरिया में नेतन्याहू के आवास के लिए करीब 5.5 लाख डॉलर के सुरक्षा अपडेट मांगे हैं।
19 अक्टूबर को हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले के बाद इजरायल ने नुकसान छिपाने की कोशिश की। आईडीएफ ने कहा कि उन्होंने हेलीकॉप्टर से दो ड्रोन मार गिराए हैं और एक ड्रोन खाली बिल्डिंग पर गिरा है। जबकि वह बिल्डिंग नेतन्याहू का घर था।
जब हिजबुल्लाह के हमले से जुड़ी तस्वीर सामने आई तो उसमें नेतन्याहू के घर को हुआ नुकसान साफ दिखाई दे रहा था। दरअसल, हिजबुल्लाह ने सिसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री के घर को निशाना बनाकर तीन ड्रोन दागे थे। यदि तीनों ड्रोन अपनी पूरी क्षमता से इमारत पर हमला करने में सफल हो जाते तो पूरी इमारत को नुकसान पहुंच सकता था।
Reason Of TV Actors Replacement: कलाकारों के बदले जाने से शो की लोकप्रियता पर गहरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur Hostel News: 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के नारा देने वाले…
जडेजा की हिंदी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर विवाद बढ़ने के साथ ही कुछ भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की…
Khajoor Benefits: सर्दियों के मौसम में बहुत से बीमारियां जकड लेती हैं। लाख कोशिशों के…
Surbhi Jyoti Honeymoon Pictures: अपने हनीमून पर सुरभि जयोति ने पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट को…