India News (इंडिया न्यूज),Israel–Hamas War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हुए ड्रोन हमले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) की ओर से जारी की गई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि हिजबुल्लाह के ड्रोन ने इजरायली पीएम के घर पर हमला किया है। नेतन्याहू के क्षतिग्रस्त घर की तस्वीर IDF की ओर से जारी की गई है। जिसमें नुकसान को साफ तौर पर देखा जा सकता है।शनिवार को हिजबुल्लाह के ड्रोन ने इजरायली प्रधानमंत्री के घर को निशाना बनाया था। इस दौरान 3 में से दो ड्रोन को इजरायली सेना ने हेलीकॉप्टर से मार गिराया, जबकि एक ड्रोन को लेकर दावा किया जा रहा था कि उसने इलाके की एक इमारत को निशाना बनाया था, लेकिन अब इजरायली सेना की ओर से जारी की गई तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस ड्रोन ने नेतन्याहू के घर को निशाना बनाया था।
ड्रोन हमले से बेडरूम का शीशा क्षतिग्रस्त
दरअसल, इस हमले के बाद इजरायल ने प्रधानमंत्री आवास पर हुए हमले की रिपोर्टिंग पर रोक लगा दी थी, जिसकी वजह से नुकसान का खुलासा नहीं हो सका। आईडीएफ के मुताबिक हिजबुल्लाह के इस ड्रोन हमले में नेतन्याहू के बेडरूम का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत रही कि इस दौरान नेतन्याहू और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था, जबकि बताया जा रहा है कि घर का शीशा बुलेटप्रूफ है।
शनिवार को हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले के बाद मीडिया ने बताया कि ड्रोन नेतन्याहू के घर पर हमला करने में सफल रहा और इसने इजरायली पीएम के घर को भी नुकसान पहुंचाया है।वहीं, बताया जा रहा है कि अगर नेतन्याहू के घर पर हमला करने वाला यह ड्रोन कुछ मीटर और आगे चला जाता तो घर के मुख्य हिस्से को भी नुकसान पहुंच सकता था। वहीं, अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर हिजबुल्लाह के तीनों ड्रोन में मौजूद विस्फोटकों से सटीक हमला होता तो पूरी इमारत ढह सकती थी।
हिजबुल्लाह ने ली जिम्मेदारी
हालांकि, इजरायल ने इस हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया। इजरायली मीडिया ने दावा किया कि इस हमले के पीछे ईरान का हाथ है। नेतन्याहू ने इसे हिजबुल्लाह की सबसे बड़ी गलती बताया था। मंगलवार को हिजबुल्लाह ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि वह इस हमले की पूरी जिम्मेदारी लेता है। हिजबुल्लाह के मीडिया कार्यालय के प्रमुख मोहम्मद अफीफ ने कहा कि हिजबुल्लाह इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाने की पूरी और एकमात्र जिम्मेदारी लेता है।
आईडीएफ की चेतावनी
हालांकि, जब हिजबुल्लाह नेता अफीक बेरूत के दहिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तब आईडीएफ ने उस इलाके को खाली करने का संदेश जारी किया। यह संदेश अरबी में जारी किया गया था। चेतावनी संदेश मिलते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी पत्रकार अपने न्यूज चैनलों के माइक और कैमरे समेटने लगे। हिजबुल्लाह नेता अफीक को जल्दबाजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करते भी देखा गया।
इजरायली सेना की चेतावनी के बाद, इलाके को निशाना बनाए जाने के डर से सभी पत्रकार उस इमारत से निकल गए, जहां हिजबुल्लाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी।