India News (इंडिया न्यूज),Israel-Iran War:  ईरान एक बार फिर इजरायल पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। ईरानी और अरब अधिकारियों को इस योजना के बारे में जानकारी दे दी गई है। अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की ओर से भेजे गए कूटनीतिक संदेश में कहा गया है कि इस बार वह उन हथियारों का इस्तेमाल करने जा रहा है, जिनका इस्तेमाल पिछले दो हमलों में नहीं किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान इस बार दोगुनी ताकत से हमला करेगा। दावा किया जा रहा है कि वह इजरायल पर 400 मिसाइलों की बरसात करने जा रहा है और इसके लिए तेहरान अपनी चौथी पीढ़ी की मिसाइल ‘खुर्रमशहर-4’ का इस्तेमाल करने जा रहा है।

‘खुर्रमशहर-4’ मिसाइल की तैनाती! ईरान की इस मिसाइल की रेंज करीब 2000 किलोमीटर बताई जा रही है, जो 1500 से 1800 किलोग्राम तक वारहेड ले जाने की क्षमता रखती है। यह वायुमंडल के बाहर मैक-16 की गति से उड़ती है, जबकि पृथ्वी के वायुमंडल में इसकी गति मैक-8 है। यह उड़ान के बीच में वारहेड को नियंत्रित और निर्देशित करने की क्षमता रखती है। कुछ रिपोर्ट्स में इसकी रेंज 4 हजार किलोमीटर भी बताई जा रही है।

अमेरिका में कब होगा मतदान ?

आने वाले कुछ घंटे इजरायल के लिए काफी अहम हो सकते हैं क्योंकि इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ईरान अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान इजरायल पर हमले की योजना बना रहा है। अमेरिका में मंगलवार को वोटिंग शुरू हो गई है, यह भारतीय समय के अनुसार बुधवार सुबह 4:30 बजे तक चलेगी, ऐसे में माना जा रहा है कि ईरान मंगलवार रात को ही इजरायल पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है।

इजरायल पर हमले की योजना

कुछ दिन पहले अमेरिकी मीडिया एक्सियोस की एक रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि ईरान इराकी इलाके से इजरायल पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि ईरान समर्थक मिलिशिया के जरिए हमला करके ईरान इजरायल के जवाबी हमले से बचना चाहता है। क्योंकि इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट पहले ही ईरान को जवाबी हमले की चेतावनी दे चुके हैं। इजरायल ने कहा है कि अगर ईरान अब इजरायल पर हमला करता है तो तेहरान के उन रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा जिन्हें 26 अक्टूबर के हमले में जानबूझकर छोड़ दिया गया था।

वहीं वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में मिस्र के एक अधिकारी ने दावा किया है कि ईरान ने काहिरा को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया है कि इस बार उसका हमला ज़्यादा शक्तिशाली और घातक होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेहरान की सेना का कहना है कि चूंकि इजरायली हमले में 4 सैनिकों और एक नागरिक की जान गई है, इसलिए जवाब देना बहुत ज़रूरी है। जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन में ईरानी सेना भी शामिल होगी।

ट्रंप या कमला हैरिस… दुनिया के सबसे ताकतवर देश में वोटिंग शुरू, स्विंग स्टेट बदल सकता है चुनावी समीकरण

जमीन पर आए कनाड़ा के पीएम ! देखकर हैरान रह गए दुनिया भर के ताकतवर देश, हिंदुओ पर हिंसा करने वालो का होगा ये हाल