USA Frozen Lake: अमेरिका में बर्फीले तूफान ने तबाही मचाई हुई है। ऐसे में अमेरिका से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 3 भारतीयों की मौत हो गई है। खबर के मुताबिक, ये सभी लोग अमेरिका के एरिजोना में एक जमी हुई झील पर चल रहे थे, इसी दौरान बर्फ टूटने से ये सभी लोग ठंडे पानी में गिर गए। यह हादसा 26 दिसंबर की शाम एरिजोना की कोकोनिनो काउंटी की वुड्स केनन झील पर हुआ था।
आपको बता दें कि मृतकों के शवों को स्थानीय पुलिस ने खोज निकाला है। इन सभी शवों की पहचान कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, मरने वालों में नारायण मुद्दाना (49), गोकुल मेदीसेती (47) और हरिथा मुद्दाना नाम की एक महिला शामिल थी। महिला की उम्र के बारे में पता नहीं चल सका है। हादसे में मरने वाले तीनों लोग भारतीय हैं और ये सभी एरिजोना के चांडलर में रुके हुए थे।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि हरिथा मुद्दाना को बचाव दल ने काफी जल्दी पानी से बाहर निकाल लिया था। साथ ही उसे बचाने के लिए तत्काल जरूरी कदम भी उठाए है। मगर हरिथा की मौत मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद बचाव दल ने झील में गोकुल और नारायण की तलाश शुरू की। जिनके शव एक दिन बाद बरामद हुए। पुलिस ने अपने एक बयान में बताया कि इन लोगों के झील में गिरने के बाद इलाके के सबस्टेशन में मौजूद पुलिस को बुलाया गया था।
अमेरिका में बर्फीले तूफान ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। जानकारों के मुताबिक आर्कटिक डीप फ्रीज के कारण ये बर्फीला तूफान आया है। कहर बरपाने वाले इस तूफान के कारण अब तस 60 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सोमवार को अमेरिका में 3800 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई हैं।
Also Read: अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, गाड़ियों से मिल रहीं फ्रोजन लाशें, अब तक 60 की मौत
Today Rashifal of 19 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News(इंडिया न्यूज) MP News: जनवरी की सर्द रात ग्वालियर ठंड की चादर ओढ़े हुए…
India News(इंडिया न्यूज) About hill herbs , latest news of Bageshwar , herbs of Munsiyari…
India News(इंडिया न्यूज) Saurabh Sharma Case Update: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के अनुकंपा नियुक्ति…
India News(इंडिया न्यूज) Civil Bar Association Election: सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के 2025 के चुनाव…
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दूसरे संस्करण में प्रमुख वाहन निर्माताओं ने भारत मंडपम,…