India News(इंडिया न्यूज), Tokyo Haneda Airport: जापान के टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर एक विमान में आग लग गई । यह घटना रनवे पर दो विमानों में टक्कर की वजह से हुई। मिल रही जानकारी के मुताबिक विमान में सवार सभी 379 यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय टेलीविज़न में घटना की तस्वीर देखने को मिली। जिसमें विमान रनवे पर धू-धू कर जलता दिख रहा है।
जापान के टेलीविज़न पर दिखाए जा रहे वीडियो में रनवे पर आग और धुएँ का एक बड़ा विस्फोट दिखाई दिया।
इसके बाद आग ने विंग के पास वाले जगह को अपनी चपेट में ले लिया। इस विमान की पहचान जेएएल उड़ान 516 के रुप में की गई। जो कि जापान के शिन चिटोस हवाई अड्डे से रवाना हुआ था और हनेडा के लिए जा रहा था।
जापानी टीवी रिपोर्टों से मिल रही जानकारी के मुताबिक विमान को जापान तटरक्षक विमान ने टक्कर मार दी थी। रिपोर्टों के अनुसार जापान तटरक्षक विमान में सवार छह में से पांच सदस्य टक्कर के बाद से लापता हैं। पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया। बाद के फ़ुटेज में दिखाया गया कि अग्निशमन की टीम आग बुझाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे, क्योंकि आग विमान के अधिकांश हिस्से में फैल गई थी। जापान के तट रक्षक ने कहा कि वह अपने विमान और धधकती जेएएल उड़ान के बीच टक्कर की रिपोर्ट की जांच कर रहा है।
Also Read:
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi: राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कम आयेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…