Donald Trump Case: पोर्न स्टार केस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज मैनहट्टन कोर्ट में पेश होंगे। पेशी के लिए ट्रंप न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। ट्रंप को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को सीक्रेट तौर पर एक लाख तीस हजार डॉलर भुगतान करने का दोषी माना गया है। 30 मार्च को ट्रंप पर इस मामले में आरोप तय किए गए। आपराधिक मामले में मुकदमे का सामना करने वाले पहले अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति हैं।
कोर्ट में ट्रंप की पेशी को लेकर न्यूयॉर्क में उनके समर्थकों का जमावड़ा दिखाई दे रहा है। ट्रंप टावर से लेकर मैनहट्टन कोर्ट तक सुरक्षा को देखते हुए कुल 35,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। भारतीय समयानुसार मंगलवार रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। कोर्ट में उन्हें यह बताया जाएगा कि उनके ऊपर कौन-कौन से आरोप तय किए गए हैं।
कोर्टरूम के बाहर हॉलवे में पत्रकारों से बात करेंगे ट्रंप
खबर के अनुसार, कोर्ट में पेशी से पहले और बाद में ट्रंप कोर्टरूम के बाहर हॉलवे में पत्रकारों से बात करेंगे। ट्रंप के कोर्ट पहुंचने पर उनका मगशॉट लिया जा सकता है। इसके अलावा फिंगप्रिंट भी लिए जा सकते हैं। अमेरिका में मगशॉट कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा ली गई एक तस्वीर है। मगशॉट में चेहरे की सामने से फोटो ली जाती है और एक फोटो साइड प्रोफाइल से ली जाती है। अगर ट्रंप के साथ ऐसा होता है तो अमेरिका के इतिहास में ये पहली बार होगा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाला कोई व्यक्ति इस तरह की प्रक्रिया से गुजरेगा।
टीवी-मीडिया प्रसारण को कोर्ट में अनुमति नहीं
इसके साथ ही न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट के जज जुआन मर्चेन ने डोनाल्ड ट्रंप की अदालत में पेशी से पहले कहा, “पूर्व राष्ट्रपति की अदालत में सुनवाई के दौरान टीवी कैमरों को मंजूरी नहीं दी जाएगी।”
ये है पूरा मामला
ट्रंप पर चलने वाला यह मामला 2016 में एक पोर्न स्टार को भुगतान से जुड़ा है। ट्रंप को स्टॉर्मी डेनियल्स को एक लाख तीस हजार डॉलर भुगतान करने का दोषी माना गया है। लेकिन इन आरोपों को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। पोर्न स्टार ने 2016 में मीडिया के सामने खुलासा किया था कि 2006 में ट्रंप और उनके बीच अफेयर था। इसकी भनक लगने पर ट्रंप टीम के वकील ने स्ट्रॉर्मी को चुप रहने के लिए एक लाख तीस हजार डॉलर का भुगतान किया। बाद में इस रकम को चुनावी प्रचार के खर्च में दिखा दिया गया था।