India News (इंडिया न्यूज),India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर को फ़िलहाल के लिए टाल दिया गया है। युद्ध जैसे हालात की ओर बढ़ रहे दोनों देशों के बीच फिलहाल शांति बनी हुई है, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि, भारत आतंकियों को उसी के तरीके से जवाब देगा, किसी भी तरह की परमाणु ब्लैकमेल काम नहीं आएगी। इतना ही नहीं इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने मीडिया से बात करते हुए ऐसा कहा कि, अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराने के लिए व्यापार को जरिया बनाया। वहीँ भारत ने अमेरिका के इस दावे को पूरी तरह से नकार दिया है।
america vs india
वहीँ भारत सरकार ने इस बात का खुलासा किया है कि ये सरासर गलत और झूठ है। सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने 9 मई को पीएम मोदी से बात की। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने 8 और 10 मई को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से और 10 मई को एनएसए डोभाल से बात की। इस दौरान कहा गया कि इस बात चीत में अमेरिका से किसी भी तरह कि चर्चा में व्यापार का कोई संदर्भ नहीं था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले ट्रंप ने इस बात का दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों को चेतावनी दी है कि अगर वो संघर्ष नहीं रोकेंगे तो अमेरिका उनके साथ कोई व्यापार नहीं करेगा। भारत ने अमेरिका के इस दावे को पूरी तरह से नकार दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ट्रंप ने कहा कि अगर आप इसे रोकेंगे तो हम व्यापार करेंगे। अगर आप इसे नहीं रोकेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों ने वास्तव में कभी भी व्यापार का वैसा इस्तेमाल नहीं किया जैसा मैंने किया। मैं आपको बता सकता हूँ। मुझे लगता है कि हम इसे रोकने जा रहे हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि उनके प्रशासन ने दो परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच बढ़ते तनाव के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता को तुरंत समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।