India News (इंडिया न्यूज), Trump Health Minister: अमेरिका के नए स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। देश के नए स्वास्थ्य मंत्री चुने जाने के बाद से वे लगातार सुर्खियों में हैं। ऐसे में उनका एक पुराना बयान फिर से सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने अपने भारत दौरे का जिक्र किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉबर्ट कैनेडी ने इस साल की शुरुआत में दावा किया था कि 2010 में भारत दौरे के दौरान उनके दिमाग में कीड़ा घुस गया था।
रॉबर्ट एफ कैनेडी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि भारत में अधपका सूअर का मांस खाने की वजह से ऐसा हुआ था। उन्होंने कंप्यूटर साइंटिस्ट लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट में कहा था कि वे एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए भारत गए थे। लेकिन शायद भारत में अधपका सूअर का मांस खाने की वजह से उन्हें ब्रेनवॉर्म हो गया, जिसे डॉक्टरों ने शुरुआत में ट्यूमर समझा। उनका कहना है कि इसकी वजह से उनकी सोचने-समझने की क्षमता प्रभावित हुई।
बता दें कि, रॉबर्ट ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें टूना फिश सैंडविच बहुत पसंद है और वे इसे नियमित रूप से खाते हैं। हालांकि, बाद में कैनेडी ने स्पष्ट किया कि ऐसा ब्रेन वर्म की वजह से नहीं बल्कि फूड पॉइजनिंग की वजह से हुआ था। एंटी-वैक्सीन एक्टिविस्ट रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को दुनियाभर में वैक्सीन का कट्टर विरोधी माना जाता है। उनका कहना है कि वैक्सीन से ऑटिज्म और दूसरी बीमारियों का खतरा हो सकता है। अमेरिका के नए स्वास्थ्य मंत्री के पद के लिए कैनेडी के नाम की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि किसी भी सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। इस मामले में स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
रॉबर्ट कैनेडी को अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किए जाने की घोषणा के तुरंत बाद ही इस फैसले पर उंगलियां उठने लगी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप ने अपनी टीम में एक ऐसे व्यक्ति को शामिल किया है। जिसके विचार सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक माने जाते हैं। वह एक वैक्सीन विरोधी कार्यकर्ता है। डोनाल्ड ट्रंप ने अब अपनी टीम में एक ऐसे व्यक्ति को शामिल किया है। जिसके विचार सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक माने जाते हैं। वह व्यक्ति जिसे अमेरिका में वैक्सीन विरोधी कार्यकर्ता माना जाता है। बता दें कि, रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर दिवंगत अमेरिकी अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट एफ कैनेडी के बेटे और राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं। उन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन बाद में राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था।
Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण अब खतरनाक स्तर पर पहुंच चूका है। अब…
India News (इंडिया न्यूज़),Schools Closed: प्रदेशभर में प्रदूषण ने लोगों का जीना हराम कर दिया…
Former PM Indira Gandhi: सोनिया गांधी के लिए, धवन उस वक्त एक बड़े भरोसेमंद व्यक्ति…
जावेद हुसैन,India News (इंडिया न्यूज),Delhi Road Accident: दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट ज़िले में सोमवार की…
India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 से…
India News (इंडिया न्यूज), Motihari News: बिहार के मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने शादी-विवाह…