India News (इंडिया न्यूज),Trump’s tariff :अमेरिका के राष्ट्रपति ने दुनिया के सभी देशों पर अपने पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की है। यह टैरिफ रात 12 बजे के बाद पूरी दुनिया में लागू हो जाएगा। खास बात यह है कि अमेरिका ने इस पारस्परिक टैरिफ को 50 प्रतिशत छूट के साथ लागू करने की घोषणा की है। अगर कोई देश अमेरिकी उत्पादों पर औसतन 70 प्रतिशत टैरिफ लगाता है तो अमेरिका ने ऐसे देश पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। खास बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूरोपीय संघ समेत 184 देशों की सूची दिखाई। जो अमेरिका के लिए बड़े व्यापारिक साझेदार हैं।
खास बात यह है कि दुनिया में 36 देश ऐसे हैं जिन पर भारत से ज्यादा टैरिफ लगाया गया है। इनमें पाकिस्तान और चीन भी शामिल हैं। ट्रंप ने जहां पाकिस्तान पर 29 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। वहीं ट्रंप ने चीन पर 34 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। आइए आपको भी बताते हैं कि भारत पर कितना टैरिफ लगाया गया है और दुनिया के बाकी बड़े देशों पर कितना टैरिफ है।
Trump’s tariff
अगर भारत पर रिप्रोड्यूसिबल टैरिफ की बात करें तो यह 26 फीसदी है। भारत पर रिप्रोड्यूसिबल टैरिफ का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत बहुत मुश्किल देश है। वहां के लोग और सरकार बहुत अच्छे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी भी उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। इसके बावजूद वे अमेरिकी उत्पादों पर औसतन 52 फीसदी टैरिफ लगाते हैं। ऐसे में हमने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसका मतलब यह है कि अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर औसतन 26 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। अगर कोई भारतीय उत्पाद पहले अमेरिका में बिना टैरिफ के 100 डॉलर में मिलता था तो अब उसकी कीमत 126 डॉलर हो जाएगी। जो कि बहुत बड़ा फैसला है।
Full list of Tariffs by Trump.
At last it is finalized. Donald Trump has levied 26% tariffs on India, 34% in China and 20% in the EU countries. #tariffs #TrumpTariffs pic.twitter.com/8grV53USpD
— Sandeep Nirvan (@Sandeepnirvan_) April 2, 2025
दूसरी तरफ अगर भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो ट्रंप ने चीन और पाकिस्तान की कमर तोड़ने में कोई लापरवाही नहीं बरती है। दोनों देशों पर भारत के मुकाबले काफी ज्यादा टैरिफ लगाया गया है। इसकी वजह यह है कि दोनों देश भारत के मुकाबले अमेरिकी उत्पादों पर ज्यादा टैरिफ लगाते हैं। 50 प्रतिशत छूट के बाद भी दोनों देशों पर टैरिफ भारत से काफी ज्यादा है। सबसे पहले अगर चीन की बात करें तो ड्रैगन अपने देश में अमेरिकी उत्पादों पर 64 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। ऐसे में अमेरिका ने चीन पर 32 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। वहीं पाकिस्तान अमेरिकी उत्पादों पर 58 प्रतिशत टैरिफ लगाता है, जिसके चलते ट्रंप ने पाकिस्तानी उत्पादों पर 29 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जो भारत से काफी ज्यादा है।
मौसम का महासंग्राम! दक्षिण में आंधी-ओलों की तबाही तो कहीं 42°C की झुलसाती गर्मी, जानें वेदर अपडेट
Google Pay और UPI सेवाएं बंद! नाराज यूजर्स ने दर्ज की शिकायत, NPCI के जवाब ने सबको चौंकाया