India News (इंडिया न्यूज),President Donald Trump:अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने से पहले अपनी टीम तैयार करने में जुटे हैं। ट्रंप ने न्यूयॉर्क में रिश्वतखोरी के एक मामले में उनका केस लड़ने वाले वकील को अपना सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा की है। ट्रंप की वकील एलिना हुब्बा ने इस साल की शुरुआत में ट्रंप के लिए केस लड़ा था और वह उनकी कानूनी प्रवक्ता भी रह चुकी हैं। ट्रंप के इस कदम से पता चलता है कि वह उन लोगों को भी साथ लेकर चल रहे हैं जिन्होंने सत्ता से दूर रहने के दौरान उनका साथ दिया था।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, हुब्बा अपने काम के प्रति वफादार रही हैं और उनके इरादे बेमिसाल हैं। ट्रंप के कानूनी क्षेत्र में हुब्बा का तेजी से कद बढ़ा है और वह उनकी सबसे हाई-प्रोफाइल वकीलों में से एक बन गई हैं। हुब्बा अक्सर टेलीविजन पर उनके समर्थन में बोलती रही हैं।ट्रंप को दोषी पाया गया मई में न्यूयॉर्क की एक अदालत ने ट्रंप को एक पोर्न एक्टर को रिश्वत देकर 2016 के चुनाव को अवैध रूप से प्रभावित करने की योजना बनाने के सभी 34 आरोपों में दोषी पाया, जिससे ट्रंप गंभीर अपराधों में दोषी पाए जाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए। अपने पिछले कार्यकाल में ट्रंप ने यह पद रिपब्लिकन रणनीतिकार केलीएन कॉनवे को दिया था। हब्बा इराकी मूल की हैं।
हब्बा इराकी मूल की वकील हैं। वे अक्सर ट्रंप के साथ उनके चुनाव अभियान में नज़र आती रही हैं। इसके अलावा ट्रंप ने रविवार को घोषणा की कि वे अपने पूर्व कर्मचारी माइकल एंटोन को विदेश विभाग में नीति नियोजन निदेशक के रूप में नियुक्त करेंगे। एंटोन 2017 से 2018 तक राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत थे।
दिन में सिर्फ एक बार मिलता था खाना, 13 साल की उम्र झेलना पड़ा था ये जुख, एक्टर का छलका दर्द!
India News (इंडिया न्यूज़),Sanchore Rape: राजस्थान के सांचौर में 3 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी…
India News (इंडिया न्यूज) chhattishgarh News: भाटापारा पुलिस ने धारदार चाकू, ब्लेड व अन्य हथियार रखने…
Right Way To Consume Garlic: इस तरह जो कर लिया लहसुन का सेवन मरते दम…
India News (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने ललितपुर-सिंगरौली निर्माणाधीन रेलवे मार्ग…
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को हथियारबंद आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: इंडिया न्यूज़ की ओर से प्रयागराज…