India News (इंडिया न्यूज),russia ukraine war:युद्ध विराम हुआ तो यूक्रेन का क्या होगा, उसके भविष्य का क्या होगा, इससे भी बड़ा सवाल यह है कि वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की का क्या होगा? ट्रंप ने यूक्रेन के लिए अपनी योजना पहले ही तैयार कर ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के लिए जो खाका बनाया था, वह लीक हो गया है। ट्रंप ज़ेलेंस्की से सत्ता छीनकर यूक्रेन की कमान एक महिला को सौंपने जा रहे हैं। सवाल यह है कि यह महिला कौन है?
युद्ध विराम का रोडमैप तैयार
एक तरफ युद्ध विराम को लेकर बातचीत चल रही है, वहीं दूसरी तरफ युद्ध के मैदान पर कयामत की बारिश हो रही है। यूक्रेन रूस की धरती को हिला रहा है, जबकि रूस कीव को जला रहा है। युद्ध की आग हर गुजरते दिन के साथ और भी भयावह होती जा रही है। माना जा रहा है कि यह युद्ध के मैदान में शांति से पहले का तूफान है।
ट्रंप ने युद्ध विराम के लिए न सिर्फ रोडमैप तैयार किया है, बल्कि ज़ेलेंस्की और यूक्रेन के भविष्य को लेकर अंतिम फैसला भी ले लिया है। ट्रंप की यूक्रेन योजना को लेकर एक नया और बड़ा खुलासा हुआ है। ट्रंप और उनकी टीम ने ज़ेलेंस्की को उखाड़ फेंकने की तैयारी कर ली है। यह भी तय हो गया है कि जेलेंस्की के बाद यूक्रेन की कमान कौन संभालेगा। ये हैं यूक्रेन की पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया टिमोशेंको।
यूलिया अचानक क्यों हुई सक्रिय
यूलिया अचानक कीव की राजनीति में काफी सक्रिय हो गई हैं। एक तरफ वे शांति समझौते में जुटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ कर रही हैं तो दूसरी तरफ वे जेलेंस्की की नीतियों का खुलकर विरोध कर रही हैं। व्हाइट हाउस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ट्रंप युद्ध विराम के तुरंत बाद यूक्रेन में चुनाव कराएंगे। ट्रंप यूलिया को यूक्रेन का अगला राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूलिया लगातार बैकडोर चैनलों के जरिए ट्रंप के संपर्क में हैं। वे जेलेंस्की को उखाड़ फेंकने की जमीन तैयार कर रही हैं। वे यूक्रेन के ज्यादा से ज्यादा लोगों का समर्थन जुटा रही हैं। ये वही यूलिया हैं जो रूसी आक्रमण के बाद से राजनीति में निष्क्रिय थीं, लेकिन अब तीन साल बाद अचानक काफी सक्रिय हो गई हैं। खास तौर पर तब जब युद्ध खत्म होने वाला है। जब ट्रंप ने युद्ध विराम के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
अमेरिका को क्यों पसंद है यूलिया
ट्रंप लगातार जेलेंस्की पर चुनाव के लिए दबाव बना रहे हैं। इस बीच अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने बड़ा दावा किया है। विटकॉफ के मुताबिक जेलेंस्की ट्रंप के सामने झुक गए हैं। विटकॉफ ने दावा किया है कि कीव राष्ट्रपति चुनाव कराने के लिए राजी हो गया है। यूक्रेन में चुनाव का मतलब है जेलेंस्की और उनकी सरकार का पैकअप। जेलेंस्की के जाने के बाद यूलिया यूक्रेन की राष्ट्रपति बन सकती हैं।
यूलिया एक तरह से यूक्रेन में ट्रंप की कठपुतली राष्ट्रपति होंगी। व्हाइट हाउस से जो खबर आई है, वह इस बात का संकेत है कि युद्ध की यह आग जल्द ही बुझने वाली है। इधर युद्ध खत्म होगा और उधर यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव का बिगुल बजेगा। इसके बाद जेलेंस्की की विदाई हो सकती है।
हरियाणा में इस दिन से चढ़ेगा पारा, गुरुग्राम समेत कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए ताजा अपडेट