India News(इंडिया न्यूज),Turkey Bomb Blast: तुर्किये की राजधानी अंकारा में संसद के नए सत्र के शुरु होने से पहले रविवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जहां तुर्किये और उसके पश्चिमी सहयोगियों द्वारा प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) ने अंकारा में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। जिसके बाद से ये मामला तुल पकड़े हुए है वहीं NATO ने इस घटना में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी की कड़े शब्दों में निंदा की है। वहीं बता दें कि, इसके बाद तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने संसद में एक भाषण में इस घटना को संबोधित करते हुए कहा कि, आतंकवादी अपने उद्देश्यों को कभी हासिल नहीं कर पाएंगे।
पीकेके का बयान आया सामने
जानकारी के लिए बता दें कि, तुर्किये के संसद में हुए आत्मघाति बम विस्फोट की जिम्मेदारी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) ने ली है। बम विस्फोट में शामिल होने की बात को स्वीकारते हुए पीकेके ने की ओर से जारी बयान में कहा कि, हमारे इम्मोर्टल ब्रिगेड की एक टीम ने तुर्की के आंतरिक मंत्रालय के खिलाफ एक घटना को अंजाम दिया था। बता दें कि, यूरोपीय संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका और साथ ही तुर्किये में आतंकवादी समूह पीकेके ने 1984 में दक्षिण-पूर्व तुर्किये में एक सशस्त्र विद्रोह शुरू किया, जिसमें अब तक 40,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।
नाटो ने की निंदा
हमले के बाद नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में तुर्किये के साथ नाटो की एकजुटता व्यक्त करते हुए अंकारा में हमले की कड़ी निंदा की। स्टोल्टेनबर्ग ने घायल पुलिस अधिकारियों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। बता दें कि, यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने देश के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए तुर्किये राजधानी अंकारा में हुए हमले की निंदा की। बोरेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में कहा, हम तुर्किये के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
ये भी पढ़े
- स्वर्ण पदक से चूकी भारतीय बैडमिंटन टीम, शुरुवाती दो जीत के बाद मिली हार
- नोशनल वार्षिक वेतन वृद्धि के मामले में मुख्य सचिव ने मांगा जवाब, न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन ने दिया आदेश