Turkey Earthquake Video: तुर्किए (तुर्की) और सीरिया की सीमा पर आए भीषण भूकंप की वजह से हजारों लोगों की जान चली गई है। बता दें कि भूकंप से तबाही के बीच सीरिया से दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि यहां 4000 से ज्‍यादा लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं, 5500 से ज्‍यादा इमारतें धराशायी हो चुकी हैं। यहां के उप राष्‍ट्रपति नजह अल-अत्तर ने कहा है कि मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है, जबकि हम मलबों में लोगों की तलाश कर रहें हैं। इसी दौरान राहत और बचाव कर्मियों को मलबे के ढेर में दो मासूम बच्‍चे दिखाई देते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मलबे में दबे बच्चे का वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दें कि इस वीडियो में मासूम बच्‍चा बचाव कर्मी से कुछ कह रहा है। यह संवाद भी मार्मिक है। इस वायरल वीडियो में मलबे में दबा हुआ बच्‍चा कहता है कि ‘प्लीज मेरी जान बचा लो, मुझे बाहर निकालो, मैं आपका गुलाम बन जाऊंगा।’

बता दें कि सीरिया में आए इस भयंकर भूकंप के बाद हालात काफी ज्यादा नाजुक बने हुए हैं। यहां मलबे के ढेर में लोगों की तलाश की जा रही है। भूकंप के बाद आने वाले हल्‍के आफ्टर शॉक्‍स से बार-बार धरती हिल रही है।

दोनों देशों में राहत और बचाव कार्य जारी

जानकारी के अनुसार, तुर्किये और सीरिया में सोमवार तड़के आए 7.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप ने दुनिया भर के लोगो को हिला कर रख दिया है। बता दें कि शक्तिशाली भूकंप के बाद के झटकों की वजह से दोनों देशों में अब तक 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 20 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यहां हर तरफ मौत का मातम पसरा हुआ है। मलबे में अब जिंदा दबे लोगों की तलाश की जा रही है।