India News (इंडिया न्यूज), Syria: सीरिया में बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद से हालात खराब होते जा रहे हैं। असद के फरार होने के बाद से सीरिया के लोग भले खुश हैं। लेकिन सीरिया में अमेरिका और तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने कब्ज़ा कर लिया है। इसके बाद से लगातार सीरिया पर तुर्की और इजरायल कब्जा करने की कोशिश कर रही है। भले ही सीरियाई लोग तानाशाह असद के जाने से खुश हैं, लेकिन सीरिया संकट में है। यहां सिर्फ एक नहीं बल्कि दो तनाव हैं।

असद के जाने के बाद सुन्नी बहुल देश तुर्की सीरिया पर राज करने का सपना देख रहा है। इसके लिए तुर्की ने सीरिया की नई अंतरिम सरकार हयात तहरीर अल-शाम (विद्रोही समूह) को लुभाना शुरू कर दिया है। रविवार को तुर्की के विदेश मंत्री ने दमिश्क में सीरिया के सर्वोच्च नेता अहमद अल-शरा से मुलाकात की। ईरान ने तुर्की पर विद्रोही समूहों को हथियार सप्लाई करने और असद सरकार के तख्तापलट में मदद करने का आरोप लगाया है। 

इजरायली सेना सीरिया पर कर चुकी है हमला

सीरिया में बशर अल असद के तख्तापलट के बाद सीरिया पर इजरायल और तुर्की कब्जा जमाना चाहता है। इसके लिए दोनों देशों ने कोशिश शुरू कर दी है। ये बात सामने आ रही है कि, सीरिया के लगभग एक प्रांत पर इजरायल ने कब्जा कर भी लिया है। असद के रूस जाने के बाद से इजरायली सेना ने सीरिया पर 800 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने रविवार को दमिश्क में सीरिया के वास्तविक नेता अहमद अल-शरा (अबू मोहम्मद अल-गोलानी) से मुलाकात की। हालांकि, इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई। 

दिल्ली चुनाव से पहले सियासत तेज, LG विनय सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, कहा-खुशी की बात है कि …

महज 11 दिनों में हार गई सीरिया

मंत्रालय द्वारा साझा की गई तस्वीरों और फुटेज में फिदान और शारा को एक भीड़ भरे प्रतिनिधिमंडल के सामने चलते हुए दिखाया गया। शारा इस्लामिस्ट समूह हयात तहरीर अल-शाम का नेता है, जिसने दो सप्ताह पहले बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने के लिए अभियान चलाया था। असद सरकार महज 11 दिनों के युद्ध में हार गई और रूसी सेना की मदद से असद अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भागने में सफल रहे। तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने कहा था कि तुर्की सीरिया के नए प्रशासन को नया ढांचा देने और नया संविधान तैयार करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि फिदान इस नए ढांचे पर चर्चा करने के लिए दमिश्क पहुंचे हैं। 

 कंगना रनौत ने मनाली शरन गांव में  क्राफ्ट हैंडलूम विलेज हथकरघा शिल्प केंद्र का किया उद्घाटन..