होम / Turkiye on India: तुर्कि के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने UNSC में भारत को स्थायी सदस्य बनाने का रखा प्रस्ताव

Turkiye on India: तुर्कि के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने UNSC में भारत को स्थायी सदस्य बनाने का रखा प्रस्ताव

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : September 11, 2023, 11:47 am IST

India News (इंडिया न्यज), Turkiye on India: तुर्कि के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी सदस्यता पर को लेकर बड़ा बयान दिया है। खास बात ये है कि ये बयान भारत के पक्ष में दी गई है। दरअसल भारत को यूएनएससी का स्थायी सदस्य बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि यदि  भारत को यूएनएससी का स्थायी सदस्य बनाया जाता है, तो उनका देश गर्व महसूस करेगा।  उन्होंने भारत के अलावा और भी देशों के  बारे में बाद की। उन्होंने कहा कि सभी गैर-स्थायी सदस्यों को बारी-बारी से सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने का मौका दिया जाना चाहिए। ।

एर्दोगन ने क्या कहा?

तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा ” हमें काफी गर्व होगा, अगर भारत जैसे देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाया जाता है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं, दुनिया पांच देशों से कहीं ज्यादा बड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि और जब हम ये कहते हैं कि दुनिया पांच देशों से बड़ी है, तो हमारा मतलब सिर्फ अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन और रूस से नहीं है। हम सिर्फ इन पांच देशों को ही सुरक्षा परिषद में नहीं देखना चाहते हैं।”

रोटेशनल सदस्यता की बात

एर्दोगन ने संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों के लिए रोटेशनल सदस्यता की बात कही। उन्होंने कहा, ” वर्तमान में यूएनएससी के 15 सदस्य हैं, जिनमें से पांच स्थायी और 10 रोटेशनल सदस्य हैं। हमारा प्रस्ताव है कि इन सभी को स्थायी सदस्यता दी जानी चाहिए। सभी देशों को बारी-बारी से यूएनएससी का सदस्य बनने का मौका मिलना चाहिए। वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र में 195 देश सदस्य हैं। इसलिए हम एक ऐसे रोटेशनल मैकेनिज्म की बात कर रहे हैं, जिसमें 195 देशों को स्थायी सदस्य बनने का मौका मिले।”

ये भी पढ़ें – 

G20 Summit 2023: G20 डिनर में ममता बनर्जी के शामिल होने पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, कहा – इस अवसर पर शामिल होने के पीछे कोई और कारण?

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.