विदेश

Old Indian Notes: लाखों में बिका भारतीय करेंसी के 10-10 के दो नोट, जानें क्यों लगी इतनी महंगी कीमत-Indianews

India News(इंडिया न्यूज),Old Indian Notes: इंग्लैंड की राजधानी लंदन में दुनियाभर के कई देशों की करेंसी की नीलामी हुई। जिसमें अलग-अलग देशों के सालों पुराने नोट बेचे गए। जहां भारत के भी कई बैंक नोट थे। जानकारी के लिए बता दें कि आकर्षण का केंद्र बना भारती करेंसी का 10-10 रुपये के दो पुराने नोट। खास बात ये है कि इन नोटों की बोली 2.7 लाख रुपये तक जाने की उम्मीद थी लेकिन ये इससे कहीं ज्यादा कीमत पर बिके हैं।

कितने पुराने थे नोट?

जानकारी के लिए बता दें कि बैंक नोटों की ये नीलामी नन्स इन मेफेयर की ओर से कराई जा रही है। ये संस्था 1990 के दशक से पुराने नोट, सिक्के, गहने और मेडल नीलाम करती आ रही है। वैसे तो इस नीलामी में भारत के कई बैंक नोट हैं, लेकिन सबसे खास हैं 10-10 रुपये के दो नोट। ये दोनों नोट 106 साल पुराने हैं। इनमें से 10 रुपये का एक नोट 6,500 पाउंड यानी 6.90 लाख रुपये और दूसरा नोट 5,500 पाउंड यानी 5.80 लाख रुपये में बिका।

 सत्ता पाने के लिए सातवें चरण की ये सीटें खास, जानिए किस तरह बनते बिगड़ते हैं खेल

कहा मिले थे ये नोट

मिली जानकारी के अनुसार एसएस शिराला एक ब्रिटिश जहाज था, जो शराब, जैम और गोला-बारूद लेकर बॉम्बे (अब मुंबई) से लंदन जा रहा था। 2 जुलाई 1918 को यह जहाज जर्मन टॉरपीडो की चपेट में आने के बाद आयरिश तट के पास डूब गया था। इस जहाज के मलबे से 10-10 रुपये के ये दो नोट बरामद किए गए थे। ये दोनों नोट 25 मई 1918 को जारी किए गए थे। इन नोटों पर गवर्नर के हस्ताक्षर नहीं हैं। एसएस शिराला के मलबे से 10 रुपये के दो नोट बरामद किए गए, जिसे 2 जुलाई 1918 को एक जर्मन यू-बोट ने डुबो दिया था।

क्यों बिके इतने महंगे

नूनन्स ऑक्शन से जुड़ी थॉमसिना स्मिथ ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्होंने इतने दुर्लभ बैंक नोट कभी नहीं देखे थे। ये नोट तब सामने आए जब बैंक ऑफ इंग्लैंड ने 1918 में हुई इस दुर्घटना के बारे में सोशल मीडिया पर बताया उन्होंने बताया कि ये दोनों नोट अच्छी स्थिति में हैं, क्योंकि इन्हें एक टाइट बंडल में रखा गया होगा, तभी ये समुद्री पानी में भी सुरक्षित रहे। इसके अलावा, कागज भी बेहतरीन क्वालिटी का है।

 सरकार ने पश्चिम बंगाल समेत तीन राज्यों में CAA के तहत नागरिकता देना किया शुरू-Indianews

स्मिथ ने दी जानकारी

वहीं इसम मामले में स्मिथ ने आगे बताया कि जहाज डूबने के बाद 5, 10 और 1 रुपये के कई नोट तैर रहे थे. ये वो नोट थे, जिन पर किसी गवर्नर के हस्ताक्षर नहीं थे। अधिकतर नोट नष्ट हो गए, लेकिन कुछ नोट बच गए। 10-10 रुपये के ये दो नोट भी उन्हीं में से एक हैं। इस 100 रुपये के नोट की भी नीलामी होगी। बैंक नोटों की इस नीलामी में सिर्फ 10 रुपये के नोट ही खास नहीं हैं बल्कि 100 रुपये का नोट भी है। इस नोट की भी जल्द ही नीलामी होने वाली है।

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ा रहा मुश्किलें, नैनीताल में मौसम का खुशनुमा मिजाज

India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन पहाड़ों और…

54 seconds ago

रात को चलाकर सोए AC, सुबह घर में पसरा मातम, इस परिवार की एक गलती ने मचा दी तबाही

Tamil Nadu News: कभी-कभी सिर्फ एक गलती पूरे परिवार में तबाही मचा देती है। ऐसा…

4 mins ago

DAP Fertilizer: डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसान, रात से ही लगी लंबी कतारें

India News (इंडिया न्यूज), DAP Fertilizer: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सोमवार को बंटने वाली…

14 mins ago

65 साल पुराना कानून होगा खत्म! नया नियम आने के बाद सांसदो का होगा फायदा या नुकसान, जाने क्या है मोदी सरकार का प्लान?

कानून मंत्रालय ने कहा, जेसीओपी द्वारा की गई सिफारिशों की तर्ज पर एक मसौदा विधेयक…

20 mins ago