India News ( इंडिया न्यूज़ ) Typhoon Haikui In Taiwan : ताइवान में टाइफून हाइकुई तूफान दस्तक देने वाला है। अब ऐसे में ताइवान की सरकार ने एक आदेश दिया है। ताइवान ने अपनी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी हैं। बताया जा रहा है की 45 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई है। साथ ही स्कूल और कार्यालय भी बंद कर दिए गए हैं। ताइवान के लोग इन दिनों तूफान से डरे हुए हैं। वहीं तूफान से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, और 3 हजार लोगों को सुरक्षा स्थान पर पहुंचाया गया है।
परिवहन सेवा और स्कूल किए बंद
बता दें, ताइवान में तूफान हाइकुई को लेकर सभी कार्यालय, स्कूल, खुले में होने वाले कार्यक्रमों, हवाई यातायात, रेल परिवहन और नौका सेवाओं को बंद करने का सख्त आदेश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों ने सभी को घर पर रहने की अपील की है। वहीं तूफान हाइकुई के असर से ताइवान के कई इलाकों में तेज बारिश हुई और हवा चल रही है। जिसको लेकर अधिकारियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है।
ये भी पढ़े- Dubai होल्डिंग्स के HATTA साइन के नाम की बड़ी उपलब्धि, तोड़ा सबसे ऊंचे लैंडमार्क साइन का रिकॉर्ड
COVID-19 In US: अमेरिका में एक बार फिर से कोरोना ने दी दस्तक, एक हफ्ते में 19 फीसदी केस बड़े