India News(इंडिया न्यूज),UAE Lottery Winner: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पांच भारतीयों ने लॉटरी की दुनिया में धमाल मचा दिया है। यूएई के अलग-अलग शहरों दें में रहने वाले पांच भारतीयों की लॉटरी निकली है। जिसमें एक व्यक्ति एक नियंत्रण कक्ष का ऑपरेटर है जिसकी 45 करोड़ रुपये की लौटरी निकली है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, बुधवार यानी 15 नवंबर को 154वें ड्रॉ की घोषणा की गई और इसके मुताबिक, तेल व गैस उद्योग में नियंत्रण कक्ष ऑपरेटर’ के रूप में कार्यरत श्रीजू ने महजूज सैटरडे मिलियन्स’ में करीब 45 करोड़ रुपये जीते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, केरल के रहने वाले 39 वर्षीय श्रीजू पिछले 11 वर्षों से फुजैराह में रहकर काम कर रहे हैं। जब उन्हें लॉटरी जीतने की खबर मिली तब वह काम पर थे। जिसके बारे में जानकारी देते हुए श्रीजू ने कहा कि, वह यह जानकर स्तब्ध रह गए कि उन्होंने सिर्फ पुरस्कार ही नहीं बल्कि शीर्ष पुरस्कार जीता है। इसके साथ ही श्रीजू ने आगे कहा कि, मैं अपनी कार में बैठने ही वाला था कि मैंने अपना महजूज अकाउंट चेक किया और मुझे अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा था। जब मैंने अपनी जीत देखी तो मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि मैं क्या करू। मैंने महजूज से कॉल का इंतजार किया ताकि मेरी जीती हुई राशि की पुष्टि हो सके। बता दें कि, श्रीजू, छह साल के जुड़वां बच्चों के पिता हैं।
विदेशी मीडिया की माने तो एक अन्य भारतीय ने पिछले शनिवार को ‘इमेरेट्स ड्रा फास्ट5’ में राफ्फेल पुरस्कार जीता। दुबई में रहने वाले केरल के 36 वर्षीय सरत शिवदासन ने करीब 11 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जीती है। वहीं इससे पहले नौ नवंबर को मुंबई के रहने वाले 42 वर्षीय मनोज भावसार ने फास्ट5 राफ्फेल में करीब 16 लाख रुपये जीते थे। भावसार पिछले 16 साल से अबू धाबी में रह रहे है। जिसके पहले आठ नवंबर को एक अन्य भारतीय अनिल जियानचंदानी ने दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित ‘दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर’ प्रमोशन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर जीते थे।
ये भी पढ़े
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…