विदेश

मुस्लिम देश के आसमान में दिखे दूसरे ग्रह के जीव? एलियन के इस विमान आगे खतरनाक मिसाइल भी हुई फेल, वीडियो देखकर कांप जाएगा इंसान

India News (इंडिया न्यूज), UFO Viral Video : सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मिलिट्री बेस के ऊपर अनआईटेंडीफाइड ऑब्जेक्ट नजर आ रहा है। इस ऑब्जेक्ट को बाद में मिसाइल हमले से तबाह कर दिया गया। लेकिन विस्फोट के बाद भी वो उड़ता हुआ ऑब्जेक्ट सुरक्षित दिखाई दे रहा है। विस्फोट के बाद वो ऑब्जेक्ट चीज मल्टी कलर में फैल जाती है। इस पूरी घटना को कैद किया गया है। अब इसे सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। मिलिट्री बेस के ऊपर दिखने वाली इस मिस्ट्रीयस चीज को एलियंस के तौर पर देख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर यूजर्स हैरान हो रहे हैं।

मिस्ट्रीयस ऑब्जेक्ट का वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है एक मिस्ट्रीयस ऑब्जेक्ट अफगानिस्तन मिलिट्री बेस के आसमान पर तैर रही है। इस मिस्ट्रीयस चीज को चार अलग-अलग ऑर्बिट में देखा जा सकता है। जैसे ही कैमरे को और जूम किया जाता है आसमान में फ्लोट कर रही चीज से लिक्विड टाइप की चीज ड्रॉप होती हुई दिख रही है। इसी बीच एक मिसाइल आती है जो दो ऑर्बिट को निशाना बनाती है। जैसे ही मिसाइल इश मिस्ट्रीयस ऑब्जेक्ट से टकराती है एक बड़ा विस्फोट होता है और तुरंत ही खत्म हो जाती है और फिर से उस चीज को वैसी ही बना देती है। ऐसा लगता है कि मिसाइल हमले के बाद अनआईडेंटीफाइड चीज को कुछ नुकसान ही नहीं हुआ।

‘भस्मासुर’ Trudeau ने फिर दिखाई PM Modi को आंख, अब भारत के भविष्य के साथ कनाडा करेगा बड़ा खिलवाड़, सामने आया सारा प्लान

एलियंस के होने का दावा

मिसाइल हमले के बाद भी उस ऑब्जेक्ट से पिंक, ऑरेंज, पर्पल और येलो कलर चीज निकलती दिखाई दी। कुछ लोग इस घटना को एलियंस से जोड़कर भी देख रहे हैं। कुछ का मानना है कि एलियंस इस तरह पृथ्वी पर एंट्री नहीं मारेंगे। ऐसे में अफगानिस्तान के मिलिट्री एयर बेस पर दिखी UFO जैसी चीज ने बहस छेड़ दी है। वहीं यूजर्स का भी इस वीडियो को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। फिलहाल अभी तक अधिकारिक तौर पर इस वीडियो को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अफगानिस्तान के मिलिट्री एयर बेस पर दिखी UFO जैसी चीज ने बहस जरूर छिड़ गई है।

मणिपुर में बिगड़े हालात, प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी-कांग्रेस कार्याल का किया ये हाल…हिंसक प्रदर्शन में हुई एक की मौत

Shubham Srivastava

Recent Posts