India News (इंडिया न्यूज), Ugandan Marathon Runner: पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली युगांडा की एथलीट रेबेका चेप्टेगी की गुरुवार को दर्दनाक मौत हो गई। रेबेका के बॉयफ्रेंड ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे उसका 75 फीसदी से ज्यादा शरीर जल गया। रेबेका को गंभीर हालत में केन्या के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पेरिस ओलंपिक में 44वें स्थान पर थी रेबेका चेप्टेगी

बता दें कि, रेबेका चेप्टेगी 2024 पेरिस ओलंपिक में 44वें स्थान पर थी और उसके पदक जीतने का अच्छा मौका था। लेकिन उसके पूर्व प्रेमी ने उसके सपनों पर पानी फेर दिया। रेबेका चेप्टेगी की हत्या से युगांडा में शोक की लहर है और लोग उसके पूर्व प्रेमी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। रेबेका के परिवार और प्रशंसक उसकी मौत से बेहद दुखी हैं और न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

सीताराम येचुरी की फिर से बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS में वेंटिलेटर पर कराए गए शिफ्ट

ओलंपिक समिति अध्यक्ष ने क्या कहा?

इस घटना पर युगांडा की ओलंपिक समिति के अध्यक्ष डोनाल्ड रुकारे ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हमें दुखद समाचार मिला कि हमारी ओलंपिक एथलीट रेबेका चेप्टेगी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। हम उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।’

पूर्व प्रेमी के बीच जमीन का विवाद

इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि एथलीट और उसके पूर्व प्रेमी के बीच जमीन को लेकर विवाद था। हालांकि, मामले की अभी जांच चल रही है। चेप्टेगी के पिता जोसेफ ने अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की है। बता दें कि रेबेका इससे पहले पिछले साल आयोजित विश्व चैंपियनशिप में 14वें स्थान पर रही थीं। वहीं, साल 2022 में उन्होंने थाईलैंड में आयोजित विश्व माउंटेन और ट्रेल रनिंग चैंपियनशिप का खिताब जीता था।

शहबाज सरकार के शराफत का उतरा मुखौटा, पाक आर्मी ने गिना दिए पाक‍िस्‍तान में हैं क‍ितने आतंकी?