India News ( इंडिया न्यूज़ ) Indian Student Missing Found Dead : ब्रिटेन से पिछले हफ्ते लापता हुए 23 साल का भारतीय छात्र गुरशमन सिंह भाटिया का शव पूर्वी लंदन में एक झील के पास से बरामद किया गया है। वहीं, यूनाइटेड किंगडम की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। बता दें 23 साल का भारतीय छात्र गुरशमन सिंह भाटिया 14 दिसंबर को अपने दोस्तों के साथ रात बिताने के बाद से लापता था। फिर पूर्वी लंदन के केनरी वार्फ इलाके में एक झील से उसका शव बरामद किया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने कहा इस मामले की अभी जांच की जा रही है। साथ ही कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फोन और फाइनेंशियल डाटा की भी जांच की जा रही है। ब्रिटिश पुलिस के अधिकारी जेम्स कॉनवे ने बताया कि ‘हम इस मामले की जांच अच्छे से कर रहे हैं और कोई भी जानकारी मिलने के बाद जानकारी दी जाएगी। हमने गुरशमन सिंह का एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, जो उसके लापता होने से कुछ देर पहले का है।
14 दिसंबर को लापता हुआ था भारतीय छात्र
बता दें, भारतीय छात्र गुरशमन सिंह 14 दिसंबर की रात मार्श वाल इलाके में अपने दोस्तों के साथ नाईट आउट पार्टी कर रहा था। इसके बाद ही वह लापता हो गया था। वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की। बताया जा रहा है की भारतीय छात्र के लापता होने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय मूल के छात्रों ने उसे ढूंढने की अपील की थी।
ये भी पढ़े –
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन PM मोदी ने की इन नेताओं से मुलाकात