India News (इंडिया न्यूज), Sheikh Hasina UK Asylum Update: बांग्लादेश में हालात बिगड़ने के बाद शेख हसीना घर छोड़कर भागने पर मजबूर हो गई थीं। उनके जाते ही बांग्लादेश की आर्मी ने कमान संभालने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद हसीना के बेटे ने स्टेटमेंट जारी कर बांग्लादेश की जनता को चेतावनी दे डाली थी। बांग्लादेश के पीएम पद से इस्तीफ देकर हसीना वहां से जैसे-तैसे निकल तो गईं लेकिन अभी तक उन्हें ठिकाना नहीं मिला है। हाल ही में खबरें आ रही हैं कि जिस देश से उन्होंने पनाह मांगी थी, उसने भी हसीना को झटका दे दिया है। शेख हसीना को लेकर ब्रिटेन का स्टेटमेंट भी वायरल हो रहा है।

दरअसल, शेख हसीना 5 अगस्त को देश छोड़कर भारत आ गई थीं। उनकी फ्लाइट गाजियाबाद में लैंड हुई थी। हालांकि, ये पहले ही साफ हो चुका है कि शेख हसीना भारत में पनाह नहीं लेंगी। उन्होंने UK से एसाइम मांगा था लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन ने शेख हसीना को पनाह देने से मना कर दिया है। बांग्लादेश की पूर्व पीएम को बड़ा झटका देने के बाद खबरें हैं कि UN बांग्लादेश के हालातों की जांच कर सकता है। UK ने स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि बांग्लादेश में हालात सुधारने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।

बंद कमरे में चल रहा है Sheikh Haseena की किस्मत का फैसला, भारत के ये बड़े नेता कर रहे प्लानिंग

बात करें जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहीं शेख हसीना के आज के हालातों की तो, भारत में आज उनकी किस्मत का फैसला किया जा रहा है। भारत के बड़े नेताओं ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है और बंद कमरे में इस बात पर बहस चल रही है कि बांग्लादेश की सिचुएशन और शेख हसीना के असाइलम को लेकर क्या किया जाए। हालांकि, अभी इसे लेकर भारत की ओर से रिएक्शन आना बाकी है।

बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया जेल से रिहा होंगी, शेख हसीना के भागने के बाद राष्ट्रपति ने दिया आदेश