India News(इंडिया न्यूज),Uk Election: ब्रिटेन में इस साल आम चुनाव होने वाले हैं. इस बार ब्रिटेन की सत्ताधारी पार्टी की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के हाथों में है। प्रधानमंत्री सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी चुनाव के लिए कमर कस ली है। उन्होंने आज एक संदेश पढ़ते हुए कहा कि वह हर कदम पर उनके साथ खड़े हैं। बता दें, प्रधानमंत्री सुनक ने हाल ही में आम चुनाव की घोषणा की थी।
अक्षता मूर्ति का दावा
सोशल मीडिया पर एक संयुक्त बयान में अक्षता और पीएम ने कहा कि लोग हमेशा हमसे पूछते हैं कि आपमें सबसे ज्यादा समानता क्या है। हम सिर्फ वेबसीरीज, स्पेनिश खाना और प्यार ही साझा नहीं करते, हम मूल्य भी साझा करते हैं। हम एक विश्वास साझा करते हैं जो हमें स्पष्टता देता है कि हम जीवन में कहाँ जा रहे हैं। हम इस विश्वास को साझा करते हैं कि परिवर्तन के लिए साहसिक कार्रवाई की आवश्यकता है। हम इस विश्वास को साझा करते हैं कि हमारे बच्चों को उस दुनिया से बेहतर दुनिया विरासत में मिलेगी जिसमें हम आज रह रहे हैं।
ब्रिटेन आम चुनाव
23 मई को ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के आम चुनाव की तारीख की घोषणा की। घोषणा के मुताबिक ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव होंगे. इस दौरान ऋषि सुनक ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा था कि ‘आर्थिक स्थिरता बड़ी मुश्किल से हासिल हुई है और यह तो सिर्फ शुरुआत है।
सवाल यह है कि आप इस पर भरोसा कैसे दिखाते हैं और इस नींव को अपने, अपने परिवार और देश के लिए सुरक्षित भविष्य में कैसे बदलते हैं। 4 जुलाई को कैबिनेट बैठक के बाद पीएम ऋषि सुनक ने आम चुनाव की घोषणा की थी. दरअसल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को कैबिनेट बैठक बुलाई थी, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि सुनक जुलाई में आम चुनाव की घोषणा कर सकते हैं और अब ये अटकलें सही साबित हो गई हैं।