India News(इंडिया न्यूज), UK Election: ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव था जिसका परिणाम अगले दिन 5 जुलाई को घोषित किया गया था। इस मुकाबले में लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर ने कंजर्वेटिव पार्टी से संबंध रखने वाले ऋषि सुनक को कड़ी शिकस्त दी थी। ऐसा एक दशक के बाद हुआ है जब कंजर्वेटिव पार्टी के हाथ से उसकी सत्ता चली गई है। ऋषि सुनक को 650 में से केवल 119 सीटें ही मिल पाई हैं जबकि स्टार्मर ने 410 सीटों पर अपनी बढ़त बना ली है। इस चुनाव में भारतीय मूल के भी कई उम्मीदवार मैदान में थें। इसमें प्रीत कौर गील, प्रीती पटेल, गगन मोहिंद्रा के साथ-साथ और भी कई ऐसे भारतीय मूल के नेता थें जो कि अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए हैं।

भारतीय मूल के 26 सांसद

14 साल के कंजर्वेटिव शासन को समाप्त करने के बाद कीर प्रधानमंत्री नियुक्त किए जा चुके हैं। जिसके बाद ब्रिटेन के इस आम चुनाव में हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए रिकॉर्ड संख्या में करीब 26 भारतीय मूल के सांसद चुने गए हैं। इन सांसदों में पहला नाम ऋषि सुनक का है। इनके अलावा सुएला ब्रेवरमैन, क्लेयर कॉउटिन्हो, शिवानी राजा, सीमा मल्होत्रा, लिसा नंदी, नवेन्दु मिश्रा इत्यादि नाम शामिल है। ये भारत के लिए ये बेहद गर्व की बात है और यह संकेत देता है कि ब्रिटेन की संसद में भारतीयों का दबदबा है।

T20 World Cup 2024: जसप्रीत बुमराह के बेटे के साथ पीएम मोदी का खूबसूरत तस्वीर हुआ वायरल, देखें

ऋषि सुनक ने ली हार की जिम्मेदारी

परिणाम घोषित होने के बाद ऋषि सुनक ने आखिरी बार आधिकारिक आवास से 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर पत्रकारों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने खुद पर हार की जिम्मेदारी ली और कंजर्वेटिव पार्टी के नेताओं से माफी मांगी। सुनक ने कहा कि पार्टी ने कड़ी मेहनत की है लेकिन हमें जीत नहीं मिल सकी। इस नतीजे के बाद मैं पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दूंगा, हांलाकि मैं इस्तीफा पहले नहीं दूंगा और नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक का इंतजार करूंगा।

असली सोने से बनी शेरवानी में दिखें Anant Ambani, क्रिस्टल से सजे लहंगे में दिखीं Radhika