विदेश

UK: ब्रिटेन के पूर्व ऊर्जा मंत्री क्रिस स्किडमोर ने छोड़ी सांसदी, बढ़ सकती है पीएम सुनक की मुश्किलें

India News (इंडिया न्यूज),UK: ब्रिटेन के पूर्व उर्जा मंत्री क्रिस स्किडमोर जो कि दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के ग्लॉस्टरशायर में किंग्सवुड के टोरी सांसद थे उन्होने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि, क्रिस स्किडमोर के इस्तीफा के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की की मुश्किलें बढती दिखाई दे रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, पूर्व ऊर्जा मंत्री क्रिस स्किडमोर ने अगले सप्ताह संसद में आने वाले नए तेल और गैस उत्पादन संबंधी कानून को लेकर कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया।

स्किडमोर की घोषणा

वहीं अपने इस्तीफे के बारे में बतातें हुए पूर्व ऊर्जा मंत्री क्रिस स्किडमोर ने कहा कि, वह दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के ग्लॉस्टरशायर में किंग्सवुड के टोरी सांसद के रूप में इस्तीफा दे रहे हैं, क्योंकि कॉमन्स में बने न रहने के उनके व्यक्तिगत निर्णय के बाद घटक संसद के एक नए सदस्य के हकदार थे। इसके साथ ही उन्होने पहले ही अगला आम चुनाव नहीं लड़ने की योजना की घोषणा कर दी थी, लेकिन उनके जल्दबाजी में बाहर निकलने का मतलब है कि सुनक को उपचुनाव लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसे अक्सर आम चुनाव वर्ष में अंतिम चुनाव परिणामों के अग्रदूत के रूप में देखा जाता है।

मैं अब और खड़ा नहीं रह सकता- स्किडमोर

जानकारी के लिए बता दें कि, स्किडमोर ने एक्स पर अपना इस्तीफा पोस्ट किया जिसमें लिखा था कि, यह विधेयक वास्तव में अधिक बार नए तेल और गैस लाइसेंस और उत्तरी सागर में नए जीवाश्म ईंधन के उत्पादन में वृद्धि की अनुमति देगा। ‘मैं अब और खड़ा नहीं रह सकता। हम जिस जलवायु संकट का सामना कर रहे हैं, उसका राजनीतिकरण करना या उसे नजरअंदाज करना बहुत महत्वपूर्ण है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि क्रिसमस अवकाश के बाद सोमवार को संसद के लौटने पर आने वाले ऑफशोर पेट्रोलियम लाइसेंसिंग बिल तेल और गैस कंपनियों को हर साल जीवाश्म ईंधन के लिए ड्रिलिंग के लिए नए लाइसेंस के लिए बोली लगाने की अनुमति देगा। उन्होंने कहा, ‘मैं अगले सप्ताह विधेयक के लिए मतदान नहीं कर सकता। भविष्य ऐसा करने वालों का कठोरता से न्याय करेगा।

पीएम सुनक की प्रतिक्रिया

वहीं स्किडमोर के इस निर्णय के बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि, विधेयक, जो कंपनियों को उत्तरी सागर में जीवाश्म ईंधन के लिए ड्रिलिंग के लिए नए लाइसेंस के लिए वार्षिक बोली लगाने की अनुमति देगा, नौकरियों की रक्षा करेगा और अस्थिर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने जोखिम को कम करके ब्रिटेन की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेगा। ‘अब हमारे पास अधिक व्यावहारिक, आनुपातिक और यथार्थवादी दृष्टिकोण होगा जो परिवारों पर बोझ को कम करेगा। यह सब भविष्य के नए हरित उद्योगों को दोगुना करते हुए। लोकतंत्र में, नेट जीरो के लिए यही एकमात्र यथार्थवादी मार्ग है।’

ये भी पढ़े

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले एक बार चेक कर लीजिए, वरना…

Bank Holiday List: भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक दिसंबर महीने में अलग-अलग राज्यों में 17…

1 minute ago

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, HC की लखनऊ बेंच ने खारिज की याचिका ; कभी भी हो सकता है ऐलान

India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…

8 minutes ago

संभल हिंसा के बाद MP में पुलिस हुई अलर्ट, इन जिलों में तनाव का…

India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…

39 minutes ago

रियल स्टेट में 500 करोड़ की धोखाधड़ी, ED ने Delhi-NCR में 12 ठिकानों पर मारा छापा, जानें पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…

43 minutes ago