होम / भारत के दोस्त पर रात भर बरसाई गई 'मौत', देखने वालों की कांप गई रूह, सुबह होते ही दिया जवाब

भारत के दोस्त पर रात भर बरसाई गई 'मौत', देखने वालों की कांप गई रूह, सुबह होते ही दिया जवाब

Utkarsha Srivastava • LAST UPDATED : September 10, 2024, 6:39 pm IST
HTML tutorial
भारत के दोस्त पर रात भर बरसाई गई 'मौत', देखने वालों की कांप गई रूह, सुबह होते ही दिया जवाब

Russia

India News (इंडिया न्यूज), Ukraine Drone Attack On Russia: रूस और यूक्रेन के बीच का संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई देशों ने बीच बचाव की कोशिश भी की लेकिन दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमले करते दिखाई दे रहे हैं। अब मॉस्को पर रातभर इतने सितम ढाए कि देखने वालों की रूह कांप गई। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने रूस पर रात में आसमान से जमकर हमले किए। इस हमले से व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) घायल तो हुए लेकिन सुबह उन्होंने भी उठ कर करारा जबाव दिया।

हर तरफ धुआं-धुआं

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस पर एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ ऐसा कर दिया है कि पुतिन गुस्से से लाल हो गए। जेलेंस्की ने रूस की राजधानी मॉस्को पर आसमान से तबाही बरसाई है, ये तबाही ड्रोन के जरिए भेजी गई है। इस हमले में एक की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबरें भी आ रही हैं। रात भर बमबारी चली और पूरा इलाका तबाह हो गया है और चारों तरफ धुएं के अलावा और कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। ये तबाही का मंजर देखकर रूस ने भी सुबह तड़के बदला लिया है।

Russia–Ukraine War: खुद तो बर्बाद हो रहा है ये मुस्लिम देश, अब ‘भारत के दोस्त’ को भी ले डूबेगा, कांप गए दुनिया की सबसे पावरफुल कंट्री

क्या-क्या हुआ नुकसान?

मॉस्को पर इस हमले के बाद रूस के द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट के मुताबिक यूक्रेन के भेजे गए 144 ड्रोन मार गिराए गए हैं। बताया जा रहा है कि यूक्रेन के ड्रोन हमले में कई इलाकों में ऊंची-ऊंची इमारतें धू-धूकर जल गई हैं, 30 से ज्यादा उड़ाने रद्द करनी पड़ी हैं और जान-माल का बहुत नुकसान हुआ है।

रूस के गेहूं-सोयाबीन ने उड़ाई अमेरीका की नींद, ईरान के सांसद के इस खुलासे के बाद पूरी दुनिया हैरान

Russia ने कैसे लिया बदला?

मॉस्को में हुए इस हमले के बाद रूस ने जवाब देते हुए स्टेटमेंट जारी किया है कि रुस की ओर से पूर्वी यूक्रेन के एक कस्बे और 3 गांवों पर कब्जा कर लिया गया है। इससे पहले रूस ने करीब 1 हफ्ता पहले यूक्रेन पर बैलेस्टिक मिसाइल से धुआंधार हमले किए थे, जिसमें कम से कम 51 लोगों की मौत की खबर आई थी। यूक्रेन ने उसी तबाही का बदला लिया है।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

HTML tutorial
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT