India News (इंडिया न्यूज), Ukraine: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर आक्रामक होने और साथ ही यूक्रेन में नरसंहार करने का आरोप लगाया है। जेलेंस्की ने मंगलवार को एक संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 78वें सत्र को संबोधित किया जिसमे उन्होंने ‘शांति योजना’ का प्रस्ताव रखा हैै। यूएनजीए सत्र को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने दावा किया है कि, “रूस में रहने वाले यूक्रेनी बच्चों को अपनी मातृभूमि से नफरत करना सिखाया जा रहा है।”

रूस में बच्चों को यूक्रेन से नफरत सिखाया जा रहा- जेलेंस्की

उन्होंने यह भी साथ में कहा कि, यूक्रेन के नागरिकों के अपने परिवार के सदस्यों के साथ सभी संबंध को खत्म किए जा रहे हैं। जेलेंस्की ने आगे कहा, “हम (यूक्रेनी) बच्चों को घर वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन समय खत्म होते जा रहा है। उनके साथ क्या होगा? रूस में उन बच्चों को यूक्रेन से नफरत करने को कहा जाता है और उनके परिवारों से सारे रिश्ते खत्म कर दिए जाते हैं। यह स्पष्ट रूप से नरसंहार है।

रूस के साथ युद्ध के बीच शांति योजना को लेकर जेलेंस्की ने कहा कि, आधुनिक इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि, जब एक युद्ध पीड़ित देश के पास अपनी शर्तों पर आक्रामकता को समाप्त करने का मौका है।

ये भी पढ़े