India News (इंडिया न्यूज), UN On Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमलों की घटनाओं के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा कि वह किसी भी तरह के नस्लीय हमले या हिंसा भड़काने के खिलाफ हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने गुरुवार (8 अगस्त) को कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हाल के हफ्तों में बांग्लादेश में हो रही हिंसा को नियंत्रित किया जाए। बेशक हम किसी भी तरह के नस्लीय हमले या हिंसा भड़काने के खिलाफ हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों पर आई प्रतिक्रिया
बता दें कि, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों पर महासचिव की प्रतिक्रिया से संबंधित सवालों का जवाब दे रहे थे। प्रधानमंत्री शेख हसीना के सोमवार (5 अगस्त) को अपने पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर भारत चले जाने के बाद से जारी हिंसा में कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई। साथ ही अवामी लीग से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेताओं की मौत हो गई। नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ग्रहण पर फरहान हक ने सरकार गठन की समावेशी प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र की उम्मीदों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद को जिंदा रखे हुए हैं। शांति बहाली का कोई भी संकेत अच्छी बात है।
Sheikh Hasina के मंत्री क्यों भाग कर आए थे भारत, अब Bangladesh क्यों लौट गए?
शपथ ग्रहण समारोह में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि हुए शामिल
दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि क्या संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूनुस को बधाई दी या उनसे फोन पर बात की? जवाब में फरहान हक ने कहा कि गुटेरेस ने उनसे बात नहीं की है। लेकिन बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय समन्वयक ग्विन लुईस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि बेशक, वह और देश की टीम सक्रिय रूप से यह सुनिश्चित कर रही है कि जमीनी स्तर पर बदलाव शांतिपूर्ण हो। पिछले कुछ हफ्तों में बांग्लादेश में हुई हत्याओं की जांच का हिस्सा बनने के लिए संयुक्त राष्ट्र से किए गए अनुरोध पर फरहान हक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र इस बात पर गौर करेगा कि बनने वाली किसी भी नई सरकार से उसे किस तरह का औपचारिक अनुरोध प्राप्त होता है।
Bangladesh चाहकर भी भारत से दुश्मनी नहीं कर सकता, जानिए झारखंड से इसका खास कनेक्शन