होम / फ्रीडमैन फॉर्मूले पर अनोखा चाइनीज प्रदर्शन :फिजिक्स के सूत्र के जरिए चीन की जनता ने बिगाड़ा शी जिनपिंग का समीकरण

फ्रीडमैन फॉर्मूले पर अनोखा चाइनीज प्रदर्शन :फिजिक्स के सूत्र के जरिए चीन की जनता ने बिगाड़ा शी जिनपिंग का समीकरण

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 29, 2022, 8:17 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के विरोध में प्रदर्शनकारियों की भीड़ से सड़कें पट गई हैं। शंघाई से शुरू हुआ उग्र प्रदर्शन थमने की बजाए बीजिंग, शिनजियांग होते हुए कई शहरों में तेजी से बढ़ रहा है। जानकरी दें, शी जिनपिंग की विवादित जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ चीन की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी शिन्हुआ के स्टूडेंट्स भी बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सब बड़ी बात ये है कि उनके प्रदर्शन का तरीका बड़ा ही अनोखा है। आपको बता दें, चीन के स्टूडेंट्स फिजिक्स के फॉर्मूले का इस्तेमाल कर इस पॉलिसी के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं।

आपको बता दें, चीन की शिन्हुआ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने सोमवार को विरोध प्रदर्शनों का मोर्चा संभाला। इस दौरान भारी संख्या में स्टूडेंट्स जुटे। छात्रों के हाथों में कोरे सफेद कागज थे, जिन पर फिजिक्स का फॉर्मूला फ्रीडमैन इक्वेशन लिखा हुआ था।

क्या है फिजिक्स का फ्रीडमैन फॉर्मूला

ज्ञात हो, बीजिंग में शिन्हुआ यूनिर्सिटी के लगभग 200 से 300 स्टूडेंट्स सोमवार को फिजिक्स के फॉर्मूले लिखे कागज लहराते देखे गए। हॉन्गकॉन्ग के एक्टिविस्ट नैथन लॉ ने इन स्टूडेंट्स के विरोध की तस्वीर ट्वीट कर बताया कि चीन की शिन्हुआ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स फ्रीडमैन फॉर्मूले के जरिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि इस फॉर्मूले का क्या मतलब है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन उच्चारण से फर्क पड़ता है क्योंकि इसका उच्चारण फ्री मैन (आजाद इंसान) के समान है। यह प्रदर्शन का बहुत ही रचनात्मक तरीका है। यह स्वतंत्र चीन का प्रतीक और ताजा उदाहरण है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फॉर्मूले का मतलब फ्री मैन (आजाद व्यक्ति) के समान बताया जा रहा है। इसका अर्थ चीन की आजादी और चीन की स्वतंत्रता से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल फ्रीडमैन इक्वेशन यूनिवर्स के विस्तार और उसके खुलेपन से जुड़ा हुआ है। फिजिक्स का यह फॉर्मूला भौतिकशास्त्री फ्रीडमैन के नाम पर जाना जाता है, जो बताता है कि हमारा यूनिवर्स किस रफ्तार से फैल रहा है।

आपको बता दें, चीन में स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के इस रचनात्मक तरीके को बहुत सराहा भी जा रहा है।

चीन में प्रदर्शन थमने की बजाए उग्र होता जा रहा

  • आपको बता दें, चीन में बेहद कड़ी जीरो कोविड पॉलिसी के बावजूद कोरोना के लगातार बढ़ रहे रिकॉर्ड मामलों ने सरकार की सांसें थमा दी हैं। ऐसे में लोग सरकार की इस पॉलिसी के खिलाफ खड़े हो गए हैं। कई बड़े शहरों में सरकार के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। शंघाई में बीते रविवार रात को हजारों प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई।
  • शिनझियांग के उरूमकी से शुरू हुआ यह प्रदर्शन, शंघाई, बीजिंग के अलावा गुआंग्झू और चेंग्दू जैसे शहरों में हो रहे हैं। यह प्रदर्शन बड़ी तेजी से अन्य राज्यों और शहरों में भी फैल रहा है।
  • आपको जानकारी दें, चीन में बीते तीन सालों से लोग लॉकडाउन के साए में जीने को मजबूर है। इसके बावजूद चीन में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सरकार को बेहद कड़ी जीरो कोविड पॉलिसी लानी पड़ी। इस बीच शुक्रवार को चीन के उरुमकी में 21 मंजिला एक इमारत में भीषण आग लगी, जिसमें लगभग 10 लोगों की मौत हो गई। इस आग के बाद ही लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा फूटा।
  • दरअसल जिस अपार्टमेंट में आग लगी थी। वह इमारत कोरोना की वजह से सील कर दी गई थी। ऐसे में आग लगने के बाद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। इतना ही नहीं, लॉकडाउन की वजह से बचाव कार्यों में भी काफी दिक्कतें आईं थी।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.