India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं गुरुवार को उन्होंने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को सबोधित किया, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर किया है, वैसे तो आचार्य प्रमोद कृष्णम कई बार पार्टी लाइन से हटकर राय रख देते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अमेरिका गए प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमेरिकी संसद के अंदर मोदी-मोदी के नारे लगाए जा रहे हैं।
अमेरिकी संसद का वीडियो किया शेयर
अमेरिकी संसद में मोदी-मोदी के नारे वाले वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा..झंडा ऊंचा रहे हमारा..आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है लोग सवाल भी कर रहे हैं कि क्या अब वो बीजेपी में जाने की फिराक में हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले जब कांग्रेस के बड़े नेता जयराम रमेश ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार देने को सावरकर और गोडसे को पुरस्कार देने से तुलना की थी तब भी उन्होंने खुलकर इसका विरोध किया था आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि गीता प्रेस का विरोध ‘हिंदू विरोधी’ मानसिकता की पराकाष्ठा है। राजनीतिक पार्टी के जिम्मेदार पदों पे बैठे लोगों को इस तरह के धर्म विरोधी बयान नहीं देने चाहिए, जिसके नुकसान की भरपाई करने में सदियां गुजर जाएं।