India News (इंडिया न्यूज़), US Army Plane: अमेरिकी नौसेना का एक विमान के साथ वड़ी दुर्घटना हुई। यहां के नौसेना का बड़ा विमान मरीन कॉर्प्स बेस हवाई के रनवे से आगे निकलने के बाद केनोहे खाड़ी में जा गिरा। बता दें कि ये विमान हवाई के केनोहे खाड़ी में उतरते हुए रनवे को पार कर गया।
बता दें कि इस नौसेना के इस विमान में करीब 9 लोग सवार थे। हालांकि सभी कमांडो तहरते हुए किनारे पर पहुंच गये। सूत्रों के अनुसार, सभी घायलों को बेहद मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल विमान धिरे-धिरे पानी में तैरता हुआ डूब रहा है।
दोपहर 2 बजे की है घटना
ये घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। वहीं, अमेरिकी नौसेना का ये विमान पी8-ए पोसीडॉन है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, P8-A का उपयोग अक्सर पनडुब्बियों का शिकार करने के लिए किया जाता है और इसका उपयोग टोही और खुफिया जानकारी जुटाने में किया जाता है।
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, P8-A का उपयोग अक्सर पनडुब्बियों का शिकार करने के लिए किया जाता है और इसका उपयोग टोही और खुफिया जानकारी जुटाने में किया जाता है। विमान को बोइंग ने विकसित किया है।
विमान की कितनी है कीमत?
बता दें कि पी-8 विमान के कई तरह के हैं। इसके हर वेरिएंट को बोइंग डिफेंस, स्पेस एंड सिक्योरिटी विकसित करती है। पी-8 विमान की कीमत 150 मिलियन डॉलर है।
यह भी पढ़ें:-
- नेपाल में फिर हिली धरती, तीव्रता सुनकर कांप उठेंगे आप
- पीएम सुनक ने निभाया अपना वादा, वित्त मंत्री ने बजट में पेश किया कर कटौती का मसौदा