India News(इंडिया न्यूज),US Drone Strike: अमेरिकी सेना ने ये खुलासा किया है कि, अमेरिका ने पूर्वी सीरिया में ड्रोन हमला किया। जिसमें आईएसआईएस का एक आतंकवादी उसामा अल- मुहाजिर मारा गया। बता दें कि, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने रविवार को बताया कि, अमेरिका ने सात जुलाई को ड्रोन हमला किया था। इसके साथ बयान में ये भी कहा गया कि, हमले में एमक्यू-9 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। उसी दिन रूसी विमानों ने इस ड्रोन का पीछा गया था। इसके बाद अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने सीरिया में हमला किया, जिसमें पूर्वी सीरिया में आईएसआईएस का नेता उसामा अल-मुहाजिर मारा गया।

रूसी लड़ाकू विमान अमेरिकी ड्रोन से है परेशान

बता दें कि, अभी इस बात की स्पष्टीकरण नहीं हुई है कि, अमेरिकी सेना ने इसकी पुष्टि कैसे की है कि मारा गया व्यक्ति अल-मुहाजिर है। अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई है। हलाकि, अमेरिका की सेंट्रल कमांड ने रविवार को एक बयान में कहा कि, हमले में किसी असैन्य नागरिक के मारे जाने का कोई संकेत नहीं है। सेना किसी असैन्य नागरिक के घायल होने का पता लगा रही है। अमेरिकी अधिकारियों ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन शिकायत की थी कि रूसी लड़ाकू विमान उसके ड्रोनों को परेशान कर रहे हैं।

अबू ब्रक अल बगदादी को मारने के बाद बनाया निशाना

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के नेतृत्व वाले अभियान ने आईएसआईएस के पूर्व प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी को मार डाला था, जिसने खुद को सभी मुसलमानों का खलीफा घोषित किया था, तब से इसके जीवित नेताओं को निशाना बनाया गया है, जिनमें से कई के बारे में माना जाता है कि उन्होंने विदेशों में हमले की योजना बनाई थी। वहीं अमेरिकी सैन्य कमांडरों इस विषय पर कहना है कि, आईएसआईएस क्षेत्र के भीतर एक महत्वपूर्ण खतरा बना हुआ है, हालांकि इसकी क्षमताएं कम हो गई हैं और अपने नेटवर्क को फिर से स्थापित करने की इसकी क्षमता कमजोर हो गई है। इस्लामिक स्टेट ने 2014 में अपने चरम पर इराक और सीरिया के एक-तिहाई हिस्से पर नियंत्रण कर लिया था। हालांकि दोनों देशों में उसे हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके आतंकवादी विद्रोही हमले जारी रखे हुए हैं।

ये भी पढ़े