US India Relation: अमेरिका के ऊर्जा संसाधन सहायक विदेश मंत्री ज्योफ्री प्याट (Geoffrey Pyatt) अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर आएंगे। बता दें कि ये यात्रा स्वच्छ ऊर्जा, ऊर्जा सुरक्षा और दक्षिण एशिया में ऊर्जा पहुंच में वृद्धि पर सहयोग को और मजबूत करने पर केंद्रित होगी। वो 13 से 17 फरवरी के बीच मुंबई, पुणे और दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। मुंबई में वो नवीन ऊर्जा स्त्रोत को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे निजी क्षेत्र के दिग्गजों से मिलेंगे।
जानकारी के अनुसार, ज्योफ्री प्याट पुणे में अमेरिका की तरफ से निवेश किए गए स्वच्छ ऊर्जा विनिर्माण और तकनीकी केंद्रों का दौरा करेंगे। साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और उद्यमियों से भी मिलेंगे। इसके साथ ही अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान वो सरकारी अधिकारियों से द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। वो टाटा-हूवर भारत-यूएस 2023 संगोष्ठी में भी भाग लेंगे।
आपको बता दें कि अमेरिका, भारत के साथ अपने संबंध लगातार बेहतर करने पर लगा है। इसके लिए नवगठित हाउस फॉरेन रिलेशंस कमेटी ने अमेरिका और भारत के द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार पर विशेष रूप से रक्षा, आर्थिक क्षेत्रों और आतंकवाद विरोधी प्रयासों और रणनीतिक भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए अपनी नजरें गड़ा दी हैं।
बता दें कि यह समिति भारत के प्रति अमेरिकी नीति और द्विपक्षीय सहयोग के निरंतर विस्तार की समीक्षा करेगी। अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसमें सुरक्षा और प्रौद्योगिकी सहयोग, विस्तारित भूमिकाओं के अवसर, मिशन और क्षमताएं और आतंकवाद विरोधी प्रयास शामिल हैं। समिति अमेरिका-भारत आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के प्रयासों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी, जिसमें प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और फार्मास्युटिकल उद्योगों में द्विपक्षीय प्रयासों पर चर्चा शामिल है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…