विदेश

US Florida Firing: जश्न के दौरान चली गोलियां, दो की हुई मौत, मचा हरकंप

India News ( इंडिया न्यूज़ ),US Florida Firing: अमेरिकी के फ्लोरिडा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां टाम्पा स्‍ट्रीट पर उस समय हड़कंप मच गया जब हैलोवीन उत्सव के दौरान 29 अक्‍टूबर यानी रविवार की सुबह दो ग्रुपों में झड़प हो गई। देखते ही देखते यह झड़प इतना बढ़ गया क‍ि दोनों पक्षों की ओर से हुई फायर‍िंग में 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 18 लोग घायल होने की खबर सामने आ रही है। टाम्पा पुलिस चीफ ली बरकॉव के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बता दें कि, घटना सुबह 3 बजे के आसपास हुई, जोक‍ि यबोर सिटी क्षेत्र में ईस्ट 7वें एवेन्यू के 1600 ब्लॉक में हुई। गोलीबारी की घटना के समय पुल‍िस अध‍िकारी पहुंच गए थे। बता दें कि, इसमें कोई पुल‍िस अध‍िकारी घायल नहीं हुआ है।

सड़क पर मौजूद थे कई लोग

वहीं इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बरकॉव का कहना है क‍ि, यह झगड़ा उस जगह पर हुआ, जहां पर कई बार और क्लब मौजूद हैं। घटना के वक्‍त इलाके में बड़ी संख्या में देर रात तक मौज-मस्ती करने वाले लोग मौजूद थे, लेक‍िन पुल‍िस को यह पता नहीं है कि इस फायर‍िंग से पहले लड़ाई में शामिल लोग किसी बार के अंदर थे या नहीं।

जानिए पूरी खबर

इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये साभ तौर पर देखा जा सकता है कि, हैलोवीन कॉस्‍ट्यूम में लोग शराब पी रहे हैं और सड़क पर बातचीत कर रहे हैं। ऐसे में अचानक गोल‍ियां चलती हैं और भगदड़ मच जाती है। कुछ लोग मैटल की टेबलों के नीचे ग‍िर जाते हैं और खुद को उनके पीछे छिपा लेते हैं। घटना के बाद के वीडियो में पुलिस अधिकारी जमीन पर पड़े कई घायल लोगों का इलाज करते दिख रहे हैं।

पुलिस ने दी ये जानकारी

वहीं इस मामले के बारे में पूरी जानकारी देते हुए पुल‍िस चीफ बरकाव ने कहा क‍ि, करीब एक दर्जन गोलियां चलीं और कुछ सेकंड बाद लगभग 8 गोलियां और चलीं। दो समूहों के बीच इस झगड़े में रास्‍ते पर रहे बेकसूर लोग भी चपेट में आए। सभी घायलों को इलाके के अस्पतालों में ले इलाज के ल‍िए भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही पुलिस चीफ बरकाव ने कहा, एक संदिग्ध ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके साथ ही पु‍लिस जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि, इसमें कम से कम दो शूटर शामिल थे।

ये भी पढ़े

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts