विदेश

US Gun Violence: अमेरिका में बंदूक संस्कृति बच्चों के लिए बनी रही काल, फायरिंग में हजारों मासूमों की मौत, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

India News (इंडिया न्यूज़), US Gun Violence, दिल्ली: अमेरिका में गोलीबारी और बंदूक बड़ी समस्या है। यह बात पूरी दुनिया जानती है। इसको लेकर एक रिपोर्ट है, जिसमें कई खुलासे हुए है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की तऱफ से यह रिपोर्ट आई है। इसमें बताया गया है कि अमेरिका में फायरिंग की घटनाओं में सबसे ज्यादा मासूम बच्चों प्रभावित हुए है।

  • मासूम बच्चों की लगातार मौत
  • 2021 में 4,752 मरे
  • 67 फीसदी अश्वेत बच्चे

रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (AAP) ने डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सेंटर के डेथ लिस्ट का इस्तेमाल करते हुए स्टडी की है। इस रिपोर्ट को जर्नल पीडियाट्रिक्स की तरफ से पब्लिश किया गया है। इसमें बताया गया कि साल 2021 में बंदूक से संबंधित मौतों में मरने वाले बच्चों की संख्या 4,752 थी। वहीं साल 2020 में 4,368 और साल 2019 में 3,390 मासूमों की मौत हुई थी।

इस साल हुई थी घटना

स्टडी रिपोर्ट तब पब्लिश हुई, जब इस साल की शुरुआत में नैशविले स्कूल में गोलीबारी में तीन बच्चों और तीन शिक्षकों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना के बाद टेनेसी के सांसदों ने सार्वजनिक सुरक्षा पर एक स्पेशल सेशन की शुरुआत की थी। साउथ कैरोलिना की चाइल्ड डिजीज स्पेशलिस्ट और गन प्रिवेंशन रिसर्चर एनी एंड्रयूज बंदूकों से हुई बच्चों की मौत वाली स्टडी में शामिल थी।

अश्वेत बच्चों की सबसे ज्यादा मौत

इस स्टडी के अनुसार, 67 फीसदी अश्वेत बच्चे गोलीबारी की वजह से हुई मौतों में शामिल थे। 78 फीसदी श्वेत बच्चे बंदूक से सुसाइड करने में शामिल थे। अमेरिका में मंगलवार (22 अगस्त) को प्रदर्शनकारियों ने सख्त बंदूक कानून की मांग की है।

यह भी पढ़े-

Roshan Kumar

Journalist By Passion And Soul. (Politics Is Love) EX- Delhi School Of Journalism, University Of Delhi.

Share
Published by
Roshan Kumar

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

30 minutes ago