US Says on PM Modi Can Stop Russia and Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध 1 साल से ज्यादा समय से चल रहा है। तमाम कोशिशें हुई लेकिन दोनों ही देश मानने को तैयार नहीं हैं। अब अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चाहें तो इस युद्ध को रुकवा सकते हैं। बता दें कि अमेरिका के व्हाइट हाउस के प्रवक्ता का कहना है कि अगर नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) से बात करें तो वो पुतिन को मना सकते हैं कि वो इस युद्ध रोक दें।
- अमेरिका ने भारत से जताई बड़ी उम्मीद
- जॉन किर्बी ने पीएम मोदी के बयान का किया जिक्र
- रूस और यूक्रेन का युद्ध रोकने की कोशिश
अमेरिका ने पीएम मोदी से जताई उम्मीद
जानकारी के अनुसार, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी से एक सवाल पूछा गया था कि क्या व्लादिमीर पुतिन को समझाने में अब देर हो चुकी है। इस पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पुतिन अभी भी युद्ध को रोक सकते हैं। इसके लिए PM मोदी जो भी कोशिश करना चाहते हैं, वो उन्हें करना चाहिए। अमेरिका ऐसी किसी भी पहल का स्वागत करेगा, जिससे युद्ध जल्द से जल्द खत्म हो सके और दोनों देशों की दुश्मनी खत्म हो जाए।”
‘अमेरिका चाहता है आज ही खत्म हो युद्ध’
इसके आगे जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका यही चाहता है कि युद्ध आज ही खत्म हो जाए। उन्होंने कहा, “यूक्रेन में जो कुछ हो रहा है उसके लिए सिर्फ व्लादिमीर पुतिन जिम्मेदार हैं। वो इसे अभी रोक सकते हैं। हालांकि, पुतिन मिसाइलों से हमले करके बिजली के बुनियादी ढांचों पर हमले कर रहें हैं। वो इस तरह के हमले कर रहें हैं, ताकि यूक्रेन के लोग परेशान हों।”
किर्बी ने मोदी के पुराने बयान का किया जिक्र
आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू होने के बाद से पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कईं बार बात कर चुके हैं। साथ ही किर्बी ने PM मोदी के बयान का जिक्र भी किया। दरअसल, मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है।
किर्बी ने कहा कि मोदी का बयान सिद्धांतों वाला बयान था, उनका मानना है कि वो सही हैं और अमेरिका ने उनके बयान का स्वागत किया था और यूरोप ने भी इसे सकारात्मक तरीके से स्वीकार किया था।