India News (इंडिया न्यूज), US Nuclear Submarine: इजरायल-हमास के बीच जंग अभा खत्म नहीं हुआ उसके पहले ही अमेरिकी सेना एक असामान्य ऐलान कर दिया है। सेना ने कहा है कि, अमेरिका की गाइडेड मिसाइल परमाणु पनडुब्बी मध्य-पूर्व के समंदर में दाखिल हो चुकी है। ये पनडुब्बी ओहियो क्लास की है, लेकिन सेना ने इसका नाम अभी नहीं बताया है। यूएस सेंट्रल कमांड ने बीते रविवार को सोशल मीडिया पर एक पनडुब्बी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, “ओहियो क्लास की पनडुब्बी उसके एरिया ऑफ रिस्पॉन्सिबिलिटी में दाखिल हो रही है।”
वहीं, सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ओहियो पनडुब्बी स्वेज नहर के आसपास कहीं दिख रहा है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने पन्डुब्बी का नाम जाहिर नहीं किया है। लेकिन फिलहाल अमेरिकी नौसेना के पास मचार तरह के गाइडेड मिसाइल सबमरीन हैं। इसके साथ ही अमेरिका के पास एसजीएन हैं, जिनमें टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें भी लगी होती हैं। एसजीएन एक बार में 154 टॉमहॉक क्रूज मिसाइल ले जा सकता है।
इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अमेरिका इजरायल का समर्थक रहा है। अमेरिका ने मध्य-पूर्व में परमाणु पनडुब्बी की तैनाती तब की है, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मध्य-पूर्व में तुर्किए, इजरायल, इराक, वेस्ट बैंक, जॉर्डन के साथ जंग के हालातों को लेकर बैठक कर रहे हैं। वहीं इसके बाद अमेरिकी की रणनीति को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि, एक तरफ तो वह बातचीत का मंच अपना रहा है दूसरी ओर समंदर में पनडुब्बी उतार रहा है।
बता दें कि, इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना पर आए दिन ईरान समर्थित समूहों की ओर से हमले होते हैं। वहीं इसी बीच ये माना जा रहा है कि, अमेरिका मध्य-पूर्व में ये संदेश दे रहा है। कि, उनपर किये जा रहे हमलों की प्रतिक्रिया अमेरिका दे सकता है।
यह भी पढ़ें-
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…