India News (इंडिया न्यूज), White House Diwali Celebration: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने में बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पार्टी डेमोक्रेट आगामी दिवाली त्योहार के मद्देनजर हिंदुओं को लुभाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार शाम को भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया गया। इस मौके पर बाइडेन ने अपने भाषण में कहा कि व्हाइट हाउस मेरा नहीं बल्कि आपका घर है। बिडेन के इस बयान के बाद हॉल में बैठे लोग खुशी से चिल्लाने लगे। हम आपको बतातें चलें कि, इस बार के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं। ऐसे में अमेरिका में हिंदू समाज पर उनकी मजबूत पकड़ है।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिका में भारतीय मूल के अनुमानित 2.6 मिलियन यानी करीब 26 लाख लोग रहते हैं। एक दिन पहले व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि पिछले सालों की परंपरा को जारी रखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने भाषण से पहले ब्लू रूम में दीया जलाएंगे। व्हाइट हाउस में यह कार्यक्रम काफी समय से आयोजित किया जा रहा है। व्हाइट हाउस में दिवाली सेलिब्रेशन कार्यक्रम जॉर्ज डब्ल्यू बुश के राष्ट्रपति काल में शुरू हुआ था। बाद में यह ओबामा, ट्रंप और फिर बाइडेन शासन के दौरान भी जारी रहा।
आज धनतेरस पर राशि के अनुसार खरीदें ये चीजें, मां लक्ष्मी कभी नही छोड़ेंगी द्वार!
व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण में एक सम्मानित भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का एक वीडियो संदेश शामिल होगा। बताया गया कि सुनीता इस समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर हैं, उन्होंने वहीं से यह वीडियो रिकॉर्ड किया है। आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स इस समय आठ महीने से अंतरिक्ष स्टेशन पर ही फंसी हुई हैं। व्हाइट हाउस ने कहा, “सुनीता विलियम्स हिंदू हैं और उन्होंने पहले भी आईएसएस से दुनियाभर के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं भेजी हैं। वह अपनी विरासत के जश्न में अपने साथ कई भारतीय-हिंदू सांस्कृतिक वस्तुएं भी लेकर आई हैं।
योगी बाबा का एक्शन! हिंदू लड़की का मुस्लिम युवकों ने किया दुष्कर्म, गैंगरेप करने के बाद किया ये हाल
अमेरिका में भारतीयों की बड़ी संख्या को देखते हुए वहां मौजूद दोनों प्रमुख पार्टियां चाहकर भी इन्हें चुनावों में नजरअंदाज नहीं कर सकती हैं। अमेरिका में हुए चुनावी सर्वे के मुताबिक इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में 61 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकी कमला हैरिस का समर्थन कर रहे हैं, जबकि 31 फीसदी ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं। वहीं, 2020 के चुनाव में ट्रंप के मुकाबले बाइडेन को भारतीय-अमेरिकी नागरिकों का समर्थन 68-22 के अंतर से मिला था।
रियल लाइफ में जलनखोर है ‘अनुपमा’? इस एक्ट्रेस को मिलने लगी लाइमलाइट तो शो से किया बाहर…अब खुली पोल
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…