India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया है कि पेनसिल्वेनिया में उन पर हुए हमले के बाद वह पहले से कही ज्यादा धार्मिक हो गए हैं। उन्होंने दावा किया कि ऐसा लगता है जैसे भगवान ने उन्हें किसी खास वजह से बचाया है। दरअसल, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति फॉक्स न्यूज के शो लाइफ लिबर्टी एंड लेविन में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और कई दावे भी किए।
भगवान ने उन्हें बचाया है- ट्रंप
शो के होस्ट मार्क लेविन से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसा लगता है कि भगवान ने उन्हें बचाया है ताकि वो अमेरिका को और मजबूत कर सकें क्योंकि इस समय देश काफी कमजोर और बिखरा हुआ है। शो पर बात करने के दौरान वो काफी धार्मिक बातें कर रहे थे। ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप इस तरह का दावा कर रहे हैं। इससे पहले भी ट्रंप दावा कर चुके हैं कि भगवान ने उन्हें बचाया है। हमले के अगले दिन पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि आज मैं सिर्फ भगवान की वजह से जिंदा हूं।
ट्रंप ने विशेषज्ञों की राय भी साझा की
शो में ट्रंप ने यह भी बताया कि उन पर हुए हमले को लेकर विशेषज्ञों की राय बताते हुए कहा कि विशेषज्ञों ने बताया था कि मेरे बचने की कोई संभावना नहीं थी, लेकिन मुझे लगता है कि हमलावर जल्दबाजी में था और इसीलिए वह चूक गया। ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों की भी तारीफ की और कहा कि अगर उन्होंने तुरंत जवाबी कार्रवाई नहीं की होती तो यह हमला लास वेगास की घटना जैसा होता, जिसमें छत पर खड़े एक पागल ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें कई लोग मारे गए थे।
जुलाई में हुआ था ट्रंप पर हमला
जुलाई के महीने में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और ट्रंप को मामूली चोटें आई थीं। इस हमले में हमलावर मारा गया था। हमले के बाद से ट्रंप अक्सर चुनावी रैलियों में इसका जिक्र करते हैं और इसे राजनीतिक मुद्दे के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।