India News (इंडिया न्यूज), US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से प्रचार अभियान खूब तेजी से चल रहा है। एक तरफ रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हैं, तो दूसरी तरफ डेमोक्रेट उम्मीदवार और अमेरिकी राष्ट्रपति कमला हैरिस हैं। साथ ही इस चुनाव में गोलीबारी की भी घटनाएं सामने आई है। चुनाव अभियान के दौरान ट्रम्प पर अब तक दो बार गोलीबारी हो चुकी है। वहीं अब अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के एरिजोना स्थित चुनाव कार्यालय पर मंगलवार रात गोलीबारी हुई। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक, आधी रात के बाद किसी ने कार्यालय पर गोलियां चलाईं।
पुलिस विभाग ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के चुनाव प्रचार कार्यालय के पास गोलियों से हुए नुकसान का पता चला है। बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी रैलियों के दौरान दो बार हमला हो चुका है। पब्लिक इंफॉर्मेशन ऑफिसर सार्जेंट रेयान कुक ने कहा कि रात में कार्यालय के अंदर कोई नहीं था। लेकिन, यह घटना उस इमारत में काम करने वालों और आसपास के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा करती है। वहीं, पुलिस के जासूस मौके पर पहुंच गए हैं। वे वहां मौजूद सबूतों की जांच कर रहे हैं।
मौत के खौफ में जीते हैं इस गांव के लोग, घर से निकलते ही हो जाती है जिंदगी के साथ खेल! जानिए वजह
बता दें कि, पुलिस ने कहा कि कर्मचारियों और आम लोगों के लिए उस इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कथित तौर पर अतिरिक्त उपाय किए जा रहे हैं। दरअसल, जब कमला हैरिस के स्थानीय कार्यालय के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सामने की खिड़कियों से गोलियां चलाई गई हैं। हाल के दिनों में यह दूसरी बार है जब कार्यालय पर गोलीबारी की गई है। पुलिस ने बताया कि 16 सितम्बर की मध्य रात्रि के बाद, बी.बी. गन या पेलेट गन से सामने की खिड़कियों पर गोलियां चलाई गईं।
कुर्सी पर बैठते ही एक्शन में आए दिसानायके, श्रीलंका की संसद भंग किया चौंकाने वाला ऐलान
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…