India News (इंडिया न्यूज), US-Taliban Tension : डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका और तालिबान के बीच तनाव एक बार फिर से बढ़ता हुआ दिख रहा है। बंधकों को लेकर दोनों एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अमेरिका के नवनियुक्त सेक्रेटरी मार्को रूबियो ने तालिबान को सीधे तौर पर धमकी दे दी है। असल में कुछ वक्त पहले अमेरिका और अफगानिस्तानी तालिबान के बीच हाल में ही अमेरिकी बंधकों को लेकर डील हुई थी। इस डील के मुताबिक तालिबान को दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा करना था और बदले में अमेरिका को भी ओसामा बिन लादेन के करीबी समेत दो लोगों को छोड़ना पड़ा था। लेकिन बाद में अमेरिकी खुफिया एजेंसी को पता चला कि तालिबान ने अभी भी अनेक अमेरिकी नागरिकों को बंधक बनाया हुआ है।

इस वजह से अमेरिका अब तालिबान के बड़े लीडरों पर ओसामा बिन लादेन से भी अधिक इनाम की बड़ी धनराशि रखेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धनराशि भारतीय मुद्दा में दो अरब से अधिक की होगी। अमेरिका के मुताबिक
तलिबान अफगानिस्तान में सत्ता में आने के बाद इन अमेरिकी नागरिकों को किसी न किसी आरोप में बंदी बना लेता है और उन्हें जेल में डाल देता है।

नागरिकों की रिहाई के लिए अमेरिका सख्त

जिन अमेरिकी नागरिकों को जेल में बंद किया गया है, उन्हें किसी भी कोर्ट में पेश भी नहीं किया जाता है। उन्हें अज्ञात स्थान पर रखा जाता है। इस तरह से पकड़े जाने का मकसद सीधे-सीधे अमेरिका को ब्लैकमेल करना होता है।अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने इस बात से ट्रंप प्रशासन को वाकिफ करा दिया है। यही वजह है कि अमेरिका ने अब तालिबान को सीधी धमकी दी है। अमेरिका अब अपने नागरिकों की रिहाई के लिए हर कदम उठाने को तैयार है।

मुस्लिम संगठन के चंगुल से 16 महीन बाद हुईं रिहा, आखिर कौन हैं नेतन्याहू की ये 4 जांबाज महिला कमांडो? कहानी कर देगी हैरान

बड़े नेता निशाने पर

अमेरिकी नागरिकों के बंदी बनाए जाने के खुलासे के बाद सेक्रेटरी मार्को रूबियो ने तालिबान को सीधे धमकी देते हुए कहा कि अगर यह सही पाया गया कि तालिबान ने अमेरिका के और भी नागरिकों को बंधक बनाया हुआ है तो अमेरिका तालिबान के बड़े नेताओं पर एक बड़ी इनामी राशि की घोषणा करेगा। बताया जा रहा है कि यह इनाम की राशि जो ओसामा बिन लादेन से भी ज्यादा होगी। ऐसा भी माना जा रहा है कि अमेरिका आतंकवादी समूह के बड़े नेताओं को पकड़ने या खत्म करने के लिए एक नई रणनीति बना रहा है।

बता दें कि अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था। भारतीय पैसों में देखें तो ये दो अरब रुपए से ज्यादा की धनराशि हुई। अमेरिकी सेक्रेटरी के इस बयान से जाहिर होता है कि आने वाले दिनों में अमेरिका और अफगानी तालिबान के बीच तनाव बढ़ेगा। इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप भी अफगान तालिबान को कह चुके हैं कि वह अमेरिका द्वारा छोड़े गए हथियारों को अमेरिका को वापस कर दे।

हाईवे के बीचोंबीच था घर, सरकार ने ध्वस्त करने के लिए दिया था करोड़ों का ऑफर, रिजेक्ट करके रो रहा खून के आंसू