इंडिया न्यूज, वाशिंगटन:
US Tour  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका के दौरे के लिए रवाना हुए थे और गुरुवार को सुबह वाशिंगटन पहुंचे। गुरुवार को अलसुबह 3.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयर इंडिया वन विमान भारतीय समयानुसार वॉशिंगटन डीसी के एयरपोर्ट पर उतरा। इस दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय भी वहां काफी संख्या में मौजूद था। इस मौके पर मोदी नमस्ते करते हुए और हाथ में छाता लिए हुए प्लेन से बाहर आए और वहां मौजूद भारतीयों से हाथ मिलाया। पीएम का यह दौरा 25 सितंबर तक रहेगा। बता दें कि मोदी ने कहा था कि दोनों देशों के बीच विशेष रूप से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए वे उप राष्टÑपति कमला हैरिस से मिलने के लिए वे काफी उत्सक हैं। मोदी ने ये भी कहा था कि वे इस दौरे में अपने संबोधन में कोविड 19 महामारी, आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता, जलवायु परिवर्तन और अन्य महत्वपूर्ण विषयों सहित वैश्विक चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Connect With Us: Twitter facebook