India News,(इंडिया न्यूज),US-Ukraine: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। जिस दौरान उन्होंने हथियारों और समर्थन सहित अन्य मामलों के ऊपर चर्चा की। जिसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि, हमारी मुलाकात काफी अच्छी और शक्तिशाली है। बता दें कि, लिथुआनिया के विनियस में दो दिवसीय नाटो शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था। जहां यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की भी शामिल हुए। इसी दौरान बुधवार को जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ बैठक की। जिस बैठक में दीर्घकालिक समर्थन, हथियार और राजनीति सहित अन्य कई विषयों पर बातें हुई।
नाटो के शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा कि, बैठक काफी लंबी चली, जो काफी सार्थक रही। अगर प्रोटोकॉल ने बैठक नहीं रोकी होती तो बातचीत लंबी चलती। अमेरिका आक्रामकता के खिलाफ यूक्रेन की सुरक्षा के लिए साथ खड़ा है। अमेरिका कंधे से कंधा मिलाकर हमारे साथ है। हम इसकी सराहना करते हैं। मैं इसके लिए राष्ट्रपति बाइडन, अमेरिकी जनता और कांग्रेस का धन्यवाद करता हूं।
बता दें कि, नाटो शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने संबोधने के दौरान कहा कि, वाशिंगटन यूक्रेन के समर्थन की पुष्टि करता है। यूक्रेन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता कभी खत्म नहीं होगी। हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं। इसके साथ ही भविष्य में जब भी यूक्रेन को जरूरत होगी तब तक हम स्वतंत्रता के लिए खड़े रहेंगे। अमेरिका ने 50 से अधिक देशों का गठबंधन किया है, जिससे यह तय हो सके कि यूक्रेन भविष्य में भी अपनी रक्षा करने में सक्षम हो। डेढ़ सालों के युद्ध के बाद भी यूक्रेन स्वतंत्र है। हर कोई चाहता है कि युद्ध समाप्त हो। इसके बाद बाइडन ने ये भी कहा कि, यूक्रेन में युद्ध के दौरान नाटो एकजुट रहा।
ये भी पढ़े
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब से शुरू हुई आए दिन…
पुरुषों के स्पर्म काउंट से लेकर फर्टिलिटी तक, सभी परेशानी होंगी दूर, बस करना होगा…
Maharashtra Election Result Analysis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति के बाद कांग्रेस के…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: मौलाना अरशद मदनी ने बीते रविवार को पटना में एक…
India News(इंडिया न्यूज)UP news: यूपी के सोनभद्र से चार दिन पहले लापता हुई दसवीं की…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर…